घरवालों ने किसी को नहीं दिखाया सिद्धार्थ शुक्ला का चेहरा, KRK ने किया बड़ा खुलासा

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ल के निधन को केलकर मशहूर फ़िल्म निर्माता और क्रिटिक KRK ने एक वीडियो भी बनाया है। जिसमे उन्होंने शुक्ला की मौत को लेकर कई तह के खुलासे भी किए है। इन वीडियो म KRK ने शुक्ला के आखरी समय मे क्या हुआ था और साथ ही बताया है कि अंतिम वक्त में

अभिनत का चेहरा परिवार वालो को क्यो नही दिखया भी गया ह।अपनी इस वीडियो में KRK ने कहा है कि जब सिद्धार्थ की बॉडी को श्मशान घाट लाया गया तो उनका चेहरा किस को भी नही दिखाया गया ह। जो बिग बॉस में उनके साथी थे और बेहद ही ज्यादा करीब भी थे। उन्होंने ही बहुत ज्यादा रिक्वेस्ट किया

KRK sidharth shukla

लेकिन परिवार ने इस बात की अनुमति किस को भी नही दी।क्योकि वो नही चाहते थे कि सिद्धार्थ की फ़ोटो कोई भी शख्स खिंची। सिद्धार्थ के दोस्तो ने इस बात को भी कहा कि हमारे पास कैमरा नही है और हम कोई भी तस्वीर को नही खिंचने वाले है।

उन्होंने कहा कि हम सिर्फ इसलिए आए है कि आखिरी बार सिद्धार्थ को देख सके। लेकिन उन्होंने इस बात के लिए मना भी कर दिया।KRK ने इस बात का भी दावा किया है कि शायद शुक्ला का चेहरा काला, पिला और नीला पड़ गया था।

KRK sidharth shukla

जिसके चलेते हुए उन्होंने ऐसा किया है। उन्होंने आगे कहा है कि यह बात कितनी ज्यादा सही है और कितनी ज्यादा गलत है । मैं इस बात को नही मानता हूं क्योंकि मैं भी वहां पर नही था।

Leave a Comment