घरेलू गैस सिलेंडर के दाममें एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। सिलेंडर पर तेल कंपनियों की और से 25 रूपए कीबढ़ोतरी भी कर दी है। एलपीजी की कीमतों में ताजा बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल के लिए प्रयोग होने वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 859.5 रुपए हो गए है।
इससे पहले एक जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रूपए की बढ़ोतरी की गई थी।बता दे कि जून के महीने में दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 809 रुपए थी जो एक जुलाई को बढ़कर 834 रूपए तक भी पहुँच गई है। इन आठ महिनी में गैस की कीमत में 165 की बढ़ोतरी भी हो गई है।

बता दे कि कीमत बढ़ने के बादकोलकाता में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर अब 886रुपए का ही मिलेगा जबकि मुम्बई में इसके कीमत 859.5 रुपए ही होगी। वही लखनऊ में 897 .5 रुपए रुपए में घरेलू गेस सिलेंडर मिलेगा। बता दे कि तेल कंपनियों हर महीने
एलपीजी सिलेंडर के दाम की समीक्षा भी करता है। उसके बाद कीमत बढ़ाने और घटाने पर निर्णय भी लेता है। हर राज्य में टेक्स भी अलग अलग होता है । इसी वजह से इन कीमतों में काफी ज्यादा ऊपर और नीचे भी देखा जाता है।

बता दे कि मौजूदा वक्त में केंद्र सरकार ग्राहकों को एक साल में 12 घरेलू सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है। अगर कोई ग्राहक इससे ज्यादा सिलेंडर भी खपत करता है तोउन्हें बाजार मूल्य पर खरीदना भी होता है।