लोक सेवा आयोग उत्तरप्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज(जुनियर डिवीजन) परीक्षा 2018 (पीसीएस जे) का परिणाम घोषित किया गया है। 610 पदों का चयन इस भर्ती के जरीये किया गया है। जुनियर डिवीजन की परिक्षा में गोंडा की आंकाशा तिवारी ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर नैनिताल के हरिहर गुप्ता रहे जबकि तीसरा स्थान आजमगढ़ के प्रतिक त्रिपाणी को मिला है। इस भर्ती परिक्षा में 164 ओबीसी, 128 एससी और 12 एसटी के लिए आरक्षित पदों पर चयन किया गया है।
इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी और उनके परिवार वाले पास होने के बाद खुशियां मना रहे है। य ह परिक्षा 2 चरणों में सम्पन्न हुई थी। पहले चरण में हुई परीक्षा में 38 हजार से अधिक अभ्यर्थीयों ने भाग लिया था ,इसमें पास होने वाले अभ्यर्थी 6045 थे. दूसरे चरण इसी साल लखनऊ और प्रयागराज में हुआ था। बता दे, यह कठिन परीक्षा पास करने वालों में मेहनाज खान भा शामिल है।

यह यूपी के शामली जिले में स्थित बंतीखेड़ा गांव में रहने वाले पूर्व प्रधान महरबान की बहु है। जुनियर डिवीजन की परीक्षा पास करने के बाद मेहनाज खान के घर पर परिवार, दोस्तों का आना जाना जारी है। मेहनाज खान के जज बनने के बाद गाँव में रौनक और खुशी का माहौल है। पूर्व प्रधान आज अपनी बहु मेहनाज पर गर्व कर रहे है और उनको मुबारकबाद देने वालों का भी तांता लगा है।
सिविल जज बनने वाली मेहनाज खान मेरठ जिले में रहती है। एक साल पहले उनकी शादी शामली जिले के बंतीखेड़ा गांव में हुए थी। बता दे, मेहमान खान के पति दुबई में जॉब करते है। वह सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर है। मेहनाज के रिजल्ट आने के बाद उनकी सास नफीसा बेगम ने खुशी का इजहार किया। दुबई में जॉब करने वा ले मेहनाज के पति को उन्होनें खुद परीक्षा होने की जानकारी भी दी।
#Mr_Mohammad_Faraz_Hussain & #Mr_Asif_Nawaz_Khan, alumni of the Faculty of Law, AMU have qualified Uttar Pradesh Public Service Commission, Allahabad #UPPSC as #Civil_Judge!
— The Alig’s Portal® (@thealigsportal) July 21, 2019
©The Alig’s Portal congratulate them and wishes them success for future endeavours! pic.twitter.com/jUa5dU4yfj
बता दे, मेहनाज मुख्य रुप से मेरठ की रहने वाली है। उनके पिता का नाम बाबू खान है। मेहनाज की स्कुलिंग मेरठ के कृष्णा पब्लिक स्कुल में हुई थी। उन्होनें अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी से बीए के बाद एलएलबी और एलएलएम किया। मेहनाज की एक साल पहले ही शामली जिले में पूर्व प्रधान के बेटे से शादी हुई थी। बंतीखेड़ा की बहु पर आज सभी लोग खुश हो और उन्हें बधाई देखे रहे है।
मेहनाज ने परीक्षा पास करने के बाद कहा कि उनकी बचपन से इच्छा थी की वह जज बने। उन्होनें दूसरे प्रयास में ही यह परिक्षा पास कर ली । इस परीक्षा में 610 में से 35 मुस्लिम छात्र छात्राओं का चयन हुआ। मुस्लिम छात्र छात्राएं 5.73 फीसद पास हुए। बता दे , लोक सेवा आयोग को सचिव ने इस रिजल्ट की घोषणा की। इस परिक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 610 है। इस रिजल्ट की घोषणा सचिव जगदीश ने की।

इस में किस 38209 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें से 6041 अभ्यर्थी परीक्षा पास की थी। इसके प्रारम्भिक रिजल्ट की घोषणा 5 जनवरी 2019 को की गई थी। इसके बाद इसकी मेंस की परिक्षा 30 और 31 जनवरी को हुई थी। य ह परिक्षा लखनऊ और प्रयागराज में हुई थी। इसमें 5795 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।