मोहम्मद शमी को आज के वक्त में कौन नही जनता है। शमी भारत के एक दिग्गज गेंदबाज है जब तक भारतीय टीम को विकेटी की जरूरत पड़ी है तब तक शमी ने अपनी बोलिंग से कई विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाई है।
अब वर्ल्ड कप के बाद मोहम्मद शमी को आ’राम दे दिया गया है। श’मी को जब छुट्टी मिली है तब से शमी अपनी माँ के साथ छुट्टियां बिता रहे है। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के खि’ला’फ खेले जाने वाले T20 और टेस्ट सीरीज में कई ‘भारतीय बड़े खिला’डियों को आ’राम दिया है।
T20 वर्ल्ड कप में भार’तीय क्रि’केट के प्रदर्श’न को देखते हुए यह फैस’ला लिया गया कि सीनियर खि’लाड़ियों को आरा’म दिया जाए।शमी अपनी माँ के साथ दुबई में है। उन्होंने अवनी माँ के साथ फोटी शेयर करते नए इंस्ट्रा’ग्राम पर शेयर की है। जहां पर श’मी और उनके माँ
बा’लू रेत पर एक साथ ख’ड़े हुए है।शमी ने फोटी शेयर करते हुए लिखा कि अच्छा समय सब कुछ मेरे साथ है। उन्हीने शेयर करते हुए दिल की इमो’जी भी लगाई है। शमी को चाहने वाले को इस तरह की फोटी काफी ज्यादा पसंद आ रही है। उसके अलावा भी एक फैंस ने तारीफ

करते हुए लिखा कि भारतीय बाघ। आपको बता दे कि शमी ने इस फोटो को इंस्ट्रा’ग्राम अ’काउंट पर बीते दिनों ही शे’यर की है। इस फोटी को शेयर करने ज़के बाद तीन लाख आठ हजार चार सौ इक्यासी लाइक्स भी मिल चुके है।