मोहम्मद कैफ के ये 6 शानदार रिकॉर्ड आजतक नहीं टूटे, नं. 2 पर हर हिंदुस्तानी को होता है गर्व

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ीमोहम्मद कैफ ने भी एक अच्छे प्रदर्शनों से भी क्रिकेट की दुनिया मे अपनी जगह को बनाया है। उन्हीने अपनी फील्डिंग की वजह से भारतीय टीम को एक नई दिशा दी है। कैफ ने अंतरास्ट्रीय स्तर पर भी भरतीय टीम का कई सालों तक प्र’ति’नि’धि’त्व किया है।1. विश्व कप के एक मैच के

दौरान सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का विश्व रिकॉड भी उनको मिला है।भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी कैफ ने साल 2003 के विश्वकप के दौरान श्रीलंका के विरुद्ध एक वनडे मैच में 4 कैच लिए थे। इस कीर्तिमान को उनके नाम दर्ज है। मोहम्मद कैफ का यह रिकॉर्ड करीब 16 सालों से भी बंधा हुआ है।2.भारतीय

mohammad kaif

टीम के सर्वेष्ठ फील्डर रहे मोहम्मद कैफ का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल है। जिन्होंने घरेलू क्रिकेट टीम में 10000 रन के आंकड़े को भी पार किया है। बता दे कि उत्तरप्रदेश के बहुत कम खिलाड़ी ही इस कारनामे को अंजाम दे पाए है।3. बता दे

कि दुनिया मे अपनी फील्डिंग का डंका बजाने वाले मोहम्मद कैफ अपनी कप्तानी को विश्वकप जिताने वाले कप्तान भी रहे है। इनकी कप्तानी में भरतीय टीम ने2000 में अंडर19 विश्वकप को अपने नाम किया था।4. अपनी फि’ल्डिंग

mohammad kaif

के दम पर भारत की कई मैचों में विज’य दिलाने वाले भा’रतीय टीम के पूर्व खि’लाड़ी कैफ के नाम अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक जड़ने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। कैफ ने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ अपनेडेब्यु टेस्ट में 91 रन की जबर’दस्त पारी को भी खेला था।

Leave a Comment