मोहम्मद शमी ने विश्व कप में फिर रचा इतिहास , बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़

भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2019 में लगातार तीसरे मैच 4 या उससे अधिक विकेट लेकर टीम इंडिया को मजबूती प्रदान की है। इंग्लैंड में चल रहा विश्व कप में भारत अब तके अजेय रहा है । भारत ने सभी मैच बेहतरीन खेलें है । वह इस टूर्नामेंट में इकलौती ऐसी टीम है जिसने अभी तक कोई मैच नही हारा है ।भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी लगातार बेहतरीन प्रदशन कर रहे है। भारतीय टीम ने शुरू के मैच बुमराह और भुनेश्वर कुमार के साथ खेले लेकिन भुवी की चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी को खेलने का मौका मिला ।

शमी ने भुवी की जगह टीम में मिले प्रदर्शन को भुनाते हुए लगातार तीसरे मैच 4 या उससे अधिक विकेट लिए । वह ऐसा करने वाले वर्ल्ड कप में इकलौते गेंदबाज है । शमी ने इग्लैंड के मैच से पहले विश्व कप के 2 मैच खेले उन दोनों मैचों म शमी ने 4-4 विकेट लिए थे । जबकि शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए महत्वपूर्ण मैच में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है । विश्व कप में भारत की ओर से 5 विकेट लेने वाले शमी इकलौते गेंदबाज बन गए है ।

बता दे , विश्व कप में शमी पहले गेंदबाज है जिन्होंने सबसे तेज 25 विकेट लिए थे । उन्होंने यह कारनामा 9 मैचों में किया था जबकि उनके आगे ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख पेसर मिचेल स्टार्क है जिन्होंने 25 विकेट लेने में 10 मैच लगाए । शमी ने 2019 के विश्व कप में अब तक भारत की ओर से 3 मैच खेले है और शमी ने 3 मैचों में 13 विकेट लिए है । वह इस विश्व कप में सबसे तेज 12 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए है ।

आप को बता दे , मोहम्मद शमी अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार सुर्ख़ियो में रहे थे । एक बार तो ऐसा लग था कि वह टीम इंडिया से बाहर हो सकते है । लेकिन शमी ने 18 महीने बाद क्रिकेट म जबरदस्त वापसी की । उन्होंने विश्व कप में दूसरे मैच में 4 विकेट लेने के बाद कहा था कि उन्होंने 18 महीने बहित कुछ झे ला है । शमी को बेहतरीन बॉलिंग करने का भी ईनाम मिला है। भुवी को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में आराम दिया गया है।

गौरतबल है ही बीसीसीआई ने शमी को केंद्रीय अनुबंध सूची से हटा दिया था म फिटनेस के आधार पर उन्हें 1 साल से ज्यादा मैच से दूर रहना भी पड़ा । लेकिन शमी ने अब लय पकड़ ली है। शमी ने अपने बयान में ये भी कहा था कि में अल्लाह का शुक्र अदा करता हु की उसने मुझे परिवार के मुद्दों से लेकर फिटनेस तक से लड़ने की ताकत दी । शमी ने कहा कि में केवल अब अपने खेल पर धयान दे रहा हु ।

Leave a Comment