मोहम्मद शमी ने हाल ही में सेंचुरियन टेस्ट मैच में 5 विकेटी हासील कर न सिर्फ न्यूजीलैंड के 200 रनो से कम पर रोका बल्कि भारत की और से सबसे कम गेंदों पर 200 विकेट लेकर इतिहास रच दिया । शमी ऐसा करते ही एक क्लब में शमिल हो गए है जिसको छूना हर टेस्ट प्लेयर का सपना होता है। शमी ने अपने टेस्ट करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए है।
मोहम्मद शमी ने 200 विकेट हासिल करने वालेभारत के पांचवे गेंदबाज बन गए है। इससे पहले इस कारनामे को कपिल देव, जहीर खान,इशांत शर्मा, जग्वाल श्रीनाथ और मोहम्मद शमी ने अपनी जगह को बनाया है।बता दे कि शमी भारत की और से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 11 वे गेंदबाज है।
इनमे अगर तेज गेंदबाजों की बात की जाए तोकपिल देव ने अपने करियर में 434 विकेट, इशांत शर्मा ने अब तक 311 विकेट लिए है। इसके अलावा जहीर खान ने अपने टेस्ट करियर में 311 विकट लिए थे। वही श्रीनाथ भी 236 विकेटी अपने करियर में चटकाने में सफल रहे थे।
बता दे कि सेंचुरियन टेस्ट में शमी ने रबाडा को आउट करके 5विकेट हॉल करने का कमाल कर दिखाया। शमी की गेंदबाजी के खिलाफ अफ्रीकी बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आए। भारतीय गेंदबाजो ने कमाल की गेंदबाजीकी और साउथ अफ्रीका की पारी को 197रन पर समेत दिया। ऐसा कर भारत ने साउथ अफ्रीका पर 128 रन की बढ़त कोबना लिया।

भारत की और से शमी ने 5 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा शार्दूल ठाकुर ने भी 2 विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाजो को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। वही सिराज के खाते में 2विकेटी आए थे। बता दे कि भारत ने पहलीं पारी में 327रन का स्कोर खड़ा कर दिया।