साल 2021 की शुरुआत में टीम इंडिया के लिए बहुत ही ज्यादा खास रही थी। जब आजिंक्य रहाणे की अगुवाई में युवा टीम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर मे मत दी थीं। इसमी सबसे ज्यादा खास सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच जहां ब्रिस्बेन में टीम इंडिया ने
गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को मात दी थीं। ऐसा तीन दशकों के बाद हुआ था कि ऑस्ट्रेलिया टीम इस मैदान पर हारी थी। बीते दिनों ही इस सीरीज को पूरे एक साल हो गया है। इसी मौके पर हाल ही में सोनी नेटवर्क पर एक सीरीज आई जिसमे उस पूरे सफर को दिखाया भी गया है।
इसमी सबसे खास कहानी मोहम्मद सिराज की है। जिन्होंने इस सीरीज पर डे’ब्यू भी किया। इसमे आखिरी मैच तक आने पर वह सबसे अनुभवी बॉलर थे क्योकि सभी खिलाड़ी चोटिल जो चुके थे।मोहम्मद सिराज के मुताबिक जब वह क्वोरन्टीन में थे उसी वक्त खबर
आई है कि उनके पिता की मौत हो गई है। मैं घर वापस भी नही इन सकता। था। क्योकि कई घण्टो के बाद भी अपने पिता से नही मिल पाता। मोहम्मद सिराज ने बताया कि जब मेरे अम्मी ने मेरे से सिर्फ यही कहा कि

तू वही रुक और देश के लिए खेल। अगर तेरे पिता होते तो वह यही चाहते। मोहम्मद सिराज ने बताया कि उसके बाद से जब भी मैने क्रिकेट खेला है सिर्फ अपने पिता के लिए खेला है।