बच्चों की पढ़ाई डिस्टर्ब ना हो इसलिए मस्जिद से उतारा लाउडस्पीकर और ….

देश मे कई ऐसे जिले है जहां पर लाऊड स्पीकर को लेकर विरोध होता है। हाल ही में छात्रों की पढ़ाई को लेकर लोग जाग’रूक होते हुए नजर आ रहे है। दुनिया के तमाम देश खा सकर मु’स्लि’म मुल्क म’स्जि’दों में लाऊड स्पीकर की आवाज को लेकर कुछ नियम अपनाते नजर आ रहे है।

वही दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की एक म’स्जिद की खूब ज्यादा चर्चा हो रही है। बच्चों की पढाई डिस्टर्ब न हो इसके लिए ला’उड स्पी’कर के इस्तेमाल को रोक दिया है।स्कूल के शिक्षक इंद्रनील सहा ने ANI से बात करते हुए बताया है कि स्थानीय लोगो ने काफी सहयोग किया है। पढाई में किसी भी तरह की बाधा ठीक नही इससे बचव्हे का ध्यान भी भटकता है।

एक तरफ़ जहाँएनसीआर से सटे गुरुग्राम ने नमाज को लेकर पिछले कई सप्ताह से विबाद चल रहा है। वही पश्चिम बंगाल की इस म’स्जिद में अपने कदम से मिसल को कायम किया है। यह मस्जिद पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इला’के में स्थित है।

उस इलाके में कोरोना की वजह से बच्चो की पढ़ाई का बहुत नुकसान हो रहा था। बिना शिक्षा के राष्ट्र का विकास नही हो सकता इसे ध्यान में रखते हुए मु’स्लि’म समुदाय के लोगो ने फैसला किया कि बच्चो की क्लास के लिए मस्जिद में कैम्पस की जगह देंगे।

मस्जि’द के इमा’म ने बच्चों की पढ़ाई में बाधा होने वाले लाउड स्पी’कर को बं’द करदिया। इमाम सा’हब ने कहा कि हम बिना लाउ’ड स्पीकर के नमाज को अदा करसकते है। हम कर भी रहे है।

Leave a Comment