दुनिया का सबसे महंगा तलाक: कौन है राजकुमारी हया जिन्हे दुबई के किंग से तलाक लेने के बाद 5500 करोड़ रूपए मिलेंगे

जिंद’गी में त’लाक का मौका हर किसी शख्स को ही नसीब होता है। आज हम आपको एक ऐसा त’लाक के बारे में बता रहे है जो तला’क लेने के बाद एक करोड़पति बनने वाली है। ऐमजॉन के संस्थापक जेब बेसॉफ् ने अपनी पत्नी को जब तलाक दिया था तब यह मा’मला मी’डिया में जमक’र वाय’रल हुआ था।

इसके बाद अब हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुबई के किंग शेख मोहम्मद बिन राशीद अल मकतूम ने अपनी पत्नी प्रिंसेस हया को त’लाक दे दिया है। किग राशीद ने इस तलाक को एजब में अपनी पूर्व पत्नी राजकुमारी हया को 554 मिलोयन पाउंड देने होंगे। यह भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 5500 करोड़ रुपए है।

लंदन हा इकोर्ट ने कहा है कि तलाक जे लिए 25.15 करोड़ पाउंड का भुगतान शेख मोहम्मद बिन राशीद अल मकतूम को अपनी छटी पत्नी राजकुमारी हया बिन्त अल हुसैन को करना होगा।इसके अलावा हाइ’कोर्ट ने इस बात को कहा है कि राशिद को उनके बच्चे 14वर्षीय अल जजीजा और 9 वर्षीय जायद को 29 करोड़ पाउंड की

बैंक गारंटी के तहत देना होगा। यह आदेश किंग को ब्रिटेन की कोर्ट के द्वारा दिया गया है।हाइकोर्ट ने आगे कहा कि किंग राशीद को यह रकम डिवॉर्स सेटलमेंट और बच्चों को सुरक्षित भविष्य को ध्यान में रखते हुए अदा करना होगा। यह तलाक सेटलमेंट ब्रिटिश कानूनी इतिहास के

अब तक के सबसे बड़े सेटलमेंट में से एक है। जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला रिश्ते में हया के भाई लगते है। हया ने अर्थशास्त्र, ऑक्सफोर्ड से राजनीति जैसे डिग्री को हासिल कर रखी है। इनका निकाह साल 2004 में हुआ था।

Leave a Comment