फुटपाथ पर रहने वाली आसमां शेख ने रचा इतिहास, स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ 10वीं पास करने वाले आसमा को मिला 1BHK

मुम्बई के फुटपाथ पर अपना बचपन बिताने वाली 17 साल की आसमा शेख की कहानी किस को भी प्रेरित कर सकती है। छोटी से उम्र में आसमा ने अपने घर का रहने का मुम्बई का सपना भी देखा और उन्होंने इसे पूरा भी कर दिया।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आसमा अपने परिवार के साथ मोहम्मद अली रॉड पर एक 1 BHK पार्टमेंट में शिफ्ट हो गई है। वहां वह तीन साल तक भी रहेगी। आसमा की कहानी से प्रेरित होकर विदेश में रहने वाले एक ग्रुप में आसमा के रहने की भी व्यवस्था की है।

mumbai asma sheikh shifts flat

जब तक वो ग्रेजुएट नही हो जाएगी वह उस फ्लेट में बिना करिए दिए ही रह सकती है। बता दे कि साल 2020 में आसमा की कहानी तब सामने आई थी जब वह दक्षिण मुम्बई में फुटपाथ पर रहते हुए स्ट्रीट लाइट में पढ़कर 10 वी की परीक्षा को पास भी किया था।

उंसके पिता उसी फुटपाथ पर जूस बेचकर भी घर को चलाये है। कोरोना लोक डाउन में उनका यह बिजनेस पुरो तरह से प्रभावित भी हुआ है।आसमा ग्रेजुएशन भी करना चाहती थी। वह मुम्बई में अपना घर को खरीदना भी चाहती थी। वह उनके परिवार को

mumbai asma sheikh shifts flat

फुटपाथ से दूर भी ले जाना चाहती थी। बता दे कि वू लोक डाउन से फुटपाथ से ही ऑनलाइन क्लास भी करती है। वह कहती है कि कभी कभी जब उनको पुलिस भगा देती है तो उन्हें रात रात भर घूमना भी पड़ता है।

Leave a Comment