शाबाश: कोरोना संकट में 2 मुस्लिम भाइयों ने दान कर दी 25 बीघे गेहूं की फसल, जानिए

को’रोना वाइ’रस को लेकर पूरे देश मे हर इंसान और हर ध’र्म के लोग मदद के लिए सामने आ रहे है। निजा’मुद्दीन मरकज का एकतरफा मामले को उठा मी’डिया ने तू’ल देने की पूरी कोशिश की गई । लेकिन देश में लाखों की संख्या में ऐसे लोग है जो अमन से रहना चाहते है। देश मे कुछ ऐसे परिवार भी जिनका दोनों समु’दाय से नाता रहता है और काम एक दूसरे के बिना नही करते है ।देश की गंगा जमुनी हवा में जहर घोलने का काम लगातार मी’डिया झू’ठी ख’बरे फैलाकर कर रहा है ।

ऐसे माहौल में भी मुसल’मानों ने हिम्मत नही हारी है बल्कि पहले से ज्यादा हौसले के साथ सभी स’मुदाय के लोगो की मड़कर रहे है । ऐसे माहौल में भी मुस्लि’म समु’दाय आगे आ रहे है। बॉ’लीवुड स्टार से लेकर आम आ’दमी भी मदद कर रहे है। इसमे लूलू ग्रुप के मालिक यूसुफ अली को जोड़िए या बॉली’वुड किंग शाह’रुख खान हो या 25 हज़ार मजदूरों को कैश पैसा और उन्हें राशन देने की बात हो । या फिर चुपके से मिस्टर परफेक्श’निस्ट आमिर खान की मदद करने का सवाल हो ।

हमारे सामने ऐसे बड़े लोगों के नाम तो यू ही रह जातेहै लेकिन कुछ ऐसे छोटे नाम भी है जिन्हें आपको दूसरों को बताने की जरूरत है कि यही देश के और मु’स्लिम समा’ज के सच्चे हीरो है । तो चलिए शुरू करते है ।मध्यप्रदेश के गुना जिले में कोरोना से निपटने के लिए 2 मुस्लिम भाइयो ने अपने पूरे 25 बीघा के खेत मे खड़ी गेंहू की फसल दान कर दी। इन दोनों भाइयों ने कलेक्टर को फसल दान करने की सूचना दी। जिसके बाद प्रशासनने फसल कटाई भी शुरू करा दी है ।

जानकारी के अनुसार, दोनो भाइयो का बीजी रॉड भुल्ल’नपुरा स्थित रॉड है। किसान रि’याज जमा और उनके भाई मुस्तुफा कमर जमा ने बताया कि शिया दाउदी बोहरा जमात के मौलाना आका मौला सैयदना शेफुद्दीन साहब ने लोगो को निर्देश दिए है कि जितना सम्भव हो सके उतना जरू’रमंद लोगों की मदद करे। यह हमारा कर्तव्य है। यह कृषक शहर के समाजसेवी और कोंग्रेस नेता नुरूल’हसन नूर के भतीजे है।

नूर ने प्रश’सन रिली’फ फ़ंड में गेहूं दानकरने के लिएदोनो भाइयो को प्रेरित किया था। डिप्टी कलेक्टर आरबी की मौजूदगी में फसल कटाई की गई थी। फसलों में से 60 क्विंटल गेंहू निकाला जा चुका है। बताया जा रहा है कि इतना ही अभी और निकलेगा। कोरोना वाइरस से देश मे महामारी फेल गई है। शहर के भामाशाह लोग मदद के लिए आगे आ रहे है। सबसे पहले हम इंसान है बाद में हमारा धर्म है। जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है वही दूसरी तरफ हि’न्दू’ मु’स्लिम के नाम पर नफ’रते फैलाई जा रही है।

Leave a Comment