कैलीग्राफी में राजस्थान के टोंक के मतिउल्लाह वसीकी ने एक बार फिर अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश और राज्य का नाम रोशन किया है। अमीयक के न्यूयार्क के इस्माइल आर्ट सोसाइटी ने ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई थी जिसमें 19 मुल्कों से 300 आर्टिस्ट ने
हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता में पहले नम्बर पर पा’किस्ता’न के अमजद अल्वी, वही दूसरे नम्बर पर भारत के राजस्थान के टोंक निवासी मतिउल्लाह वसीकी रहे है जानकारी के मुताबिक बता दे कि वासिकी ने इस कारनामे को एक बार नही बल्कि दूसरी बार किया है।
इससे पहले साल 2020 में ईरान कल्चर हाउस की और से आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया था। साल 2020 में बारावफात के मौके परईरान कल्चर हाउस और एनसीपीयूएल नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधिम में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था।
इसमी कई देशों के केलिग्राफीस्ट ने शिरकत की थी। जिसमे वासिकी ने पहला स्थान प्राप्त किया है। उनको यह कला विरासत में मिली थी। उनके वालिद कारी सलीमुल्लाह वासिकी भी इस कला के माहिर थे। उन्होंने 10 साल की उम्र में ही

कैलीग्राफी से अपना लोहा मनवा लिया। उन्हें साल 2005 में एपी आर आई टोंक में ऑल इंडिया कम्पीटिशन में सम्मन भी मिला। उनके चाहने वाले उनकव कामयाबी की बधाई दे रहे है। उनके टोंक में कई लोगो ने इस्तकबाल करके उनको बधाई दी है।