नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के शहंशाह, इतनी शोहरत के बाद भी घमंड बिल्कुल भी नहीं, गाँव जाते ही करते है खेती

नवाजुद्दीन सिद्दिकी बॉलीवुड अभिनेता जिन्होंने अपनी फिल्मों से खूब नाम कमाया और अपने टेलेंट के बलबूते खूब पैसा भी बनाया। दर्शको को भी उनकी एक्टिंग काफी पसंद आती है। बॉलीवुड फिल्मों में जब भी नवाजुद्दीन सिद्दकी कोई रोल करते है तो पूरी तरह से उस किरदार में डूब जाते है।

फिल्मी दुनिया मे काम करते हुए नवाजुद्दीन को 15 साल हो चुके है।आपको बता दे कि एक वक्त ऐसा था जब नवाज़ुद्दीन चौकीदार की नोकरी किया करते थे। नवाज़ुद्दीन सिद्दकी गांव की सरजमी पर भी पले बढ़े है और उनको खेती से भी बहुत ज्यादा लगाव है। वह अपनी फिल्मों में काम करने के बाद जब भी गांव जाते है तो खेती भी करते है।

nawazuddin siddiqui home

उनकी खेती करते वक्त बहुत ही तस्वीरे को भी देखा जा सकता है।एक इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दकी ने बताया था कि मैं फिल्मो से वक्त निकाल कर अपने गांव चला जाता हूं और वहां खेतों की देखभाल भी करता हूं। ऐसी करने से मेरे मन को बहुत ज्यादा सुकुन भी मिलता है।

इसके बाद मैं नए किरदार की तैयारी में भी जुट जाता हूं।नवाजुद्दीन सिद्दिकी के करियर की बात करें तो 1999 में आई फ़िल्म सरफरोश में छोटा सा रोल भी निभा चुके है। इसके बाद उनकी फिल्म ब्लैक फ्राइडे, पिपली लाइव, पानी सिंहतोमर जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

nawazuddin siddiqui home

नवाजुद्दीन के परिवार में दो बच्चें औऱ पत्नी आलिया भी है। लेकिन 2020 में उनका आलिया से नवाज का तलाक भी हो चुका है। उनकी बेटी का नाम शोरा और बेटे का नाम यानी है।

Leave a Comment