आपने कुआँ तो देखा ही होगा जिसमें पानी भरा होता है लेकिन घटमपुर के भीतरगांव कस्बे के पसेमा गांव में बीते दिनी ही एक सूखे प्राचीन कुए में से 200,500 और 2000 के करेंसी नोट पड़े दिखे। वहां पर खेल रहे कुछ लड़कों ने देखा तो उन्हीने धागे में लपेटकर फलों के गुच्छे के साथ
लटकाए तो उसमें भी वो नोट चिपक गए। इस कुँए से नोट निकलने की खबर जब आसपास के गांवों में पहुच तो सभी गांव के लोग वहां के दृश्य को देखकर भी है’रान हो गए। इस गांव के प्रधान महेंद्र सिंह यादव ने इस बारे में बताया है कि इस गांव के किनारे एक प्राचीन शिवमंदिर भी है।

उसे परिसर में एक सूखा खंडहर में तब्दील 40 फिट गहरा कुआ भी है। उन्हीने आगे बताया है कि जब गांव के कुछ लड़के खेल रहे थे तो उन्होंने इस नजारे को देख भी है। इसके अलावा उन्हीने धागे से बांधकर नोट को निकाले भी है उन्हीने आगे बताया है कि
अभी तक लगभग 9 हजार रूपए भी निकाले जा चुके है।कई लोगो ने बताया है कि इस कुए के अंदर खरपतवार भी जमा हुआ है। जब गांव के लोगो ने कुएं के अंदर टोर्च से देखा तो उसमें बहुत सारे नोट भी पड़े मिले है और इसके अंदर

एक मोबाइल भी पड़ा दिखाई रहा है। इसी बीच साढ़ थानाअध्यक्ष सन्तोष सिंह ने बताया है कि कुँए से नोट निकलने की अभी तक कोई जानकारी नही बता रहे है।