रेलवे स्टेशन मास्टर की बेटी बनी जज, निशा अली ने कहा – समाज को दिलाऊंगी …

उत्तरप्रदेश ने पीसीएज जे की मुख्य परीक्षा में 610 में 35 मुस्लिमों ने पास कर जुनियर जज बने। इन 35 मुस्लिम छात्र छात्राओं में 12 छात्राएं है। इन्ही 13 छात्राओं में से निशा अली भी है। निशा अली यूपी के मशहूर शहरों में शुमार होने वाले देवबंद से है। निशा अली ने 384 वी रैंक प्राप्त कर अपने माता पिता, देवबंद और परिवार का नाम रोशन किया है। बता दे, निशा अली के पिता रेलवे स्टेशन मास्टर है, वह देवबंद में ही कार्यरत है।

निशा अली की इस उपलब्धि पर सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे है और उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उत्तर प्रदेश पीसीएस जे 2018 में कामयाब होने छात्रा ने अपनी स्कुलिंग दुन वैली पब्लिक स्कुल(देवबंद) में ही की है। स्फुलिंग के बाद उन्होनें आगे की पढ़ाई प्रतिष्ठित अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी से की है। बता दे, उन्होनें यह पीसीएस जे 2018 की परिक्षा दूसरे प्रयास में प्राप्त की है। उन्होनें इससे पहले भी पीसीएस जे 2016 में यह परीक्षा की थी लेकिन उत्तीर्ण नही है सकी थी।

वह दो भाई बहनों में सबसे बड़ी है। निशा अली ने दूसरी बार में सफलता प्राप्त करने का श्रेय अपने माता पिता, शिक्षकों को दिया है। निशा ने पीसीएस जे की परिक्षा पास करने के बाद कहा कि वह पीड़ितो को न्याय दिलाते हुए समाज की सेवा करेगी। उनके पिता अपनी बेटी पर गर्व महसूस करते हुए कहते है कि बहुत मेहनत के बाद निशा अली को सकता मिली। हम सभी निशा की सफलता पर खुश हो।

उन्होनें आगे कहा कि हमने कभी भी निशा के साथ भेदभाव नही किया यानी हमने बेटे की तरह ही अपनी बेटी को प्राथमिकता दी और उसे जो सुविधाएं उपलब्ध हो सकती थी वह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई। बता दे , मेरठ की रहने वाली और संभ ल की बहु मेहनाज खान ने भी इस पीसीएस जे की परीक्षा पास की है। मेहनाज ने घर के कामकाज करते हुए यह सफलता पाई है। उनकी शादी एक साल पहले ही यूपी के संभल जिले में हुई थी। मेहनाज ने मेरठ के कृष्णा पब्लिक स्कुल से पढ़ाई की थी।

उन्होनें बीए, एलएलबी के बाद एलएलएम अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी से ही की जबकि उनको यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली। उनकी सफलता पर उनके ससूर और पूर्व प्रधान मेहरबान अली ने भी खुशी जाहिर की थी। उनकी इस सफलता को बाद बंतीखेड़ा गांव में रौनक लौट आई है, बधाई देने वालों का तांता लगा है।

जुनियर जज बनने के बाद उनकी सांस नफीसा बेगम भी खुश दिखाई दी। बता दे, मेहनाज खान के पति दुबई में जॉब करते है। बता दे, लोक सेवा आयोग को सचिव जगदीश ने इस रिजल्ट की घोषणा की। यह परीक्षा 2 चरणों में हुई थी। पहले चरण पास के बाद दूसरे चरण की मुख्य परीक्षा इसी साल 30 और 31 जनवरी 2019 को लखनऊ और प्रयागराज में हुई थी।

पारी में कुल 38209 अभ्यर्थीयों ने हिस्सा लिया था जिसमें से 5795 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा का लिए उत्तीर्ण हुए थे। इसमें 164 ओबीसी , 128 एसटी , 12 एससी के लिए सीटें आरक्षित थी। इस परीक्षा में 35 मुस्लिम छात्र छात्राओं का चयन हुआ था।

Leave a Comment