आईपीएल 2021 कि नीलामी में ऐसे कई खिलाड़ी शमिल हुए है जो उम्रदराज है और दूसरी तरफ एसे खिलाड़ी भी शमिल हुए है जो युवा khiladiya। आईपीएल कि नीलामी के लिए 292 खिलाड़ी शमिल हुए है। जिसमे 42 वर्षीय नयन सबसे उम्रदराज है तो महज 16 साल के युवा खिलाड़ी नूर अहमद भी शमिल है।
नयन और नूर अहमद का बेस प्राइज 20-20 रुपए है। नयन ने सौराष्ट्र, राजस्थान रॉयलस और सरे के लिए 2001 से 2013 के बीच कुल 70 प्रथम श्रेणी मैच भी खेल चुके है। नूर ने पिछले महीने ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सात विकेट लिए थे।

आईपीएल नीलामी में 20 मुस्लिम क्रिकेटर भी शामिल हुए है। इनमे शोएब अल हसन, मोइन अली, आदिल रशीद, मोहम्मद अजरूद्दीन, मुजतुवा, युसूफ, नौशाद शेख, अली खान , मोहम्मद सैफुद्दीन, मोहम्मद ताहा, शम्स मुलानी, तनवीर सांघा, जीशान अंसारी, करीम जना त, अरमान जाफर, परवेज रसूल, अजीम काजी का भी नाम भी शामिल है।
खिलाड़ियों के नीलामी में शाहरुख खान का भी 5.25 करोड़ रुपए में बिके है। बल्लेबाज शाहरुख खान का कहना है कि मेरे अंदर काफी शॉटस लगाने कि क्षमता है। इस नीलामी में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का भी नाम है।

राजस्थान रॉयलस कि टीम ने मोइन अली को नीलामी मै 7 करोड़ रुपए में खरीदा है। आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी मोइन अली है।बता दे कि आईपीएल नीलामी के लिए इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाजश्रीसंत को जगह नहीं मिली है।