ramadan mubarak shayari रमजान के पाक महीना शुरू होने वाला है। 12 या 13 अप्रैल को रमजान के महीने का चांद दिखने की सम्भवना है। इसी के साथ ही माहे रमाजन के महीने का आगज भी शुरू हो जाएगा। इस दौरान मु’स्लि’म स’माज के लोग रोजे रखते हैं और अल्ला’ह की इबादत भी करते है।
रमजान ( ramadan mubarak shayari sms ) के महीना शुरू होने से पहले जन्न’त के सभी दरवाजे खुल जाते है और दोजख के अभी दरवाजो को बंद किया जाता है। रमजान के पाक महीने में लोगो को रमजान (ramadan mubarak shayari image ) को मुबारकबाद देने के लिए लोग गूगल पर स्टेटस औऱ शायरी आदि बहु सर्च करते है। ऐसे में हम आपको ऐसी ही शायरी बताने जा

रहे है। 1. अल्लाह बेजुबान को कब जुबान देता है ….पढ़ने को फिर कुरान देता है। बक्श आने पर आए जब उम्मत के गुनाह को … तोहफ़े में गुन’हगारों को वो रमजान देता
है। 2.चांद की पहली दस्तक पर चांद मुबारक कहते है …… सबसे पहले हम आपको रमजान मुबारक कहते है। 3.कितनी जल्दी यह अरमान गुजर जाता हैप्यास लगती नही इफरात गुजर जाता

है। 4.हम सभी गुनहगारों की मगफिरत करे अल्लाह….. इबादत होती नही रमजान गुजर जाता है। 5.आसमान पर नया चांद आया है …..सारा आलम खुशियों से जगमगाया है …….. हो रही सेहरी और इफ्तार की तैयारी

कितनी जल्दी रमजान गुजर जाता है। 6. पूरे हो आपके हर दिल के अरमान …….. मुबारक हो आपको यह प्यारा रमजान। 7. रमजा’न में हो जाए सबकी मुराद पूरी …… मिले सबको ढेरो खुशियां …… औऱ न रहे कोई ख्वाइश अधूरी। रमजा’न के महीने में सारी खुशियों का आलम रहता है। हर तरफ रमजान ( ramadan mubarak shayari in hindi) के महीने की धूम मची रहती है।