बॉलीवुड की दुनिया के नबाव कहे जाने वाले अभिनेता सैफ अली खान ने बीते दिनों पहले ही अपना जन्मदिन भी मनाया है। नबाव खानदान से ताल्लुक रखने वाले सैफ के करियर की शुरुआत फ़िल्म परम्परा से हुई थी। अपने अब तक के सफर में उन्होंने कई फिल्में हिट हो गई है। सैफ की
पर्सनल लाइफ अक्सर ही सुर्खियों में रहती है। आज हम आपको उनकी रॉयल लाइफ स्टाइल के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे।सैफ अली खानबॉलीवुड की दुनिया के रईसों की लिस्ट में भी आते है।caknowledge.com की रिपोर्ट कब मुताबिक बता दे कि सैफ अली खान 1120।

करोड़ रुपए की नेटवर्थ की सम्पत्ति के भी मालिक है। उनका नेट वर्थ 150 मिलियन डॉलर है। सैफ अली खान महीने में 3 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाते भी हैं और सालभर में उनकव आमदनी 30 करोड़ रुपए के आस पास है। इसके अलावा भी बता दे कि सैफ अली खान के
पास मुम्बई के पार्श्व इलाको में कई प्रॉपर्टीज भी है। सैफ अपनी पत्नी करीना कपूर के साथ लग्जरी और रॉयल घर मे रहते है। जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपए के आसपास है। उनके।पास 2 आलीशन बंगले भी है।बताते चले कि सैफ अली खान को महंगी

गाड़ियों का काफी ज्यादा शौक भी है।उनके पास Audi,BMW 7 series , Lexus 470, Land cruiser जैसी बड़ी गाड़िया भी मौजूद है।सैफ अली खान और करीना कपूर के दो बेटे है। जिसका नाम तैमूर अली खान है और दूसरे का नाम जेह यानी कि जहाँगीर है।