बॉलीवुड में सलमान खान एक ऐसे कलाकार के तौर पर जाने जाते है तो वह अवनी एक्टिंग के साथ साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते है। खासतौर से सलमान खान अवनि शादी को लेकर अक्सर ही सवालों के घेरे मव रहते है।
उनसे यही सवाल इंटरव्यू में कई बार पूछा जाता कि आखिरकार वो शादी कब करने वाले है। सलमान खन ने फ़िल्म इंडस्ट्री में काफी ज्यादा नाम कमाया है। इसकिए उन्ह बॉलीवुड का भाईजान कहा जाता है। सलमान खान ने कई नए कलाकरों की जिंदगी बनाई है।
उन्हें कई कलाकरों का गॉडफादर कहा जाता है। ऐसे भी कहा जाता है कि सलमान खान जिसे दिल से दोस्त बन ले। उस पर अपनी जान छिड़कने को तैयार रहते है।आज हम आपको सलमानखान की उन दो पसन्दीदा अभिनेत्रियो के बारे में बताने वाले है।
1.जेकेलीन फर्नाडीस के साथ फ़िल्म में सलमान खान ने काम किया है। जिसके बाद से ही इन दोनों की बॉन्डिंग अच्छी हो गई है। सलमान खान ने जीकेलिन को कई महंगे भी गिफ्ट किए है। यहां तक कि सलमान खान ने उनको एक महंगा फ्लेट और कार दी है।

इसके अलावा इसी कड़ी में कैटरीना कैफ का नाम भी जुड़ता है। कैफ आज जिस मुकाम पर है कहा जाता है कि वह सलमान खान की वजह से है। सलमान खान ने कैटरीना कैफ को उनके जन्मदिन पर हीरे की अंगुठी गिफ्य की है। जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रूपए बताई जाती है।