तुर्की सीरियल Ertugural gazi की पूरी दुनिया दीवानी हो चुकी है। यह सीरियल ओटोमन सम्राज्य के बारे में बताता है। इस सीरियल को हिंदी में डब किया जा चुका है। हाल ही में कैटरीन कैफ और सलामन खान ने इस बात का खुलासा किया है कि सलमान की माँ को यह सीरियल बहुत ही ज्यादा पसंद है।
वो यह सीरियल को देखते है। कैटरीन कैफ ने बताया है कि उन्होंने इस सीरियल के 89 एपिसोड को भी देखा है। वह इस सीरयल के बहुत बड़े प्रशंसनक भी है।बता दे कि सलमान खान और कैटरीन कैफ हाल अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग भी तुर्की देश मे ही कर रहे है।

यह दोनों बोलिवुफ एक्टर बीते दिनों ही तु’र्की के मंत्री से भी मुलाकात की है। मिडीया से बात करते हुए जब सलमान खान से तुर्की सीरियल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया है।इस सीरीज को पहले पाकिस्तान में सरकारी टीवी पर प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश पर उर्दू डबिंग से भी
प्रसारित की जा रही है। यह नेटफ्लिक्स को भी भारत देश मे कई सारे लाखो लोग भी देख रहे है।बीते दिनों जब सलमान खान और कैटरीना कैफ मंत्री से मुलाकात करने के बाद लंच पर निकले तो उन्होके बहुत सारे तुर्की फैन्स ने भी घेर लिया।

उनके साथ सेल्फी भी ली है। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी देखा जा सकता है। सलमान और कैटरीना की इस फ़िल्म के डायरेक्टर मनीष वर्मा ने भी किया है।