सलमान खान की ‘टाइगर-3’ के एक गाने से भी कम हैं इन 5 फिल्मों का बजट

फैंस को बॉलीवुड के भाई की टाइगर 3 का बेसब्री से भी इंतजार है। वैसे भी एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है का बड़ा पब्लिक रेस्पॉन्स मिलने बाद पब्लिक सलमान खान और कैटरीना कैफ को एक बार फिर साथ देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है ।खबर है कि तुर्की में टाइगर 3 में सलमान और कैटरीना पर

एक रोमांटिक गाना भी फिल्माया जाएगा। लगभग 3 करोड़ रुपए का इसका बजट भी है। खबर है कि एक था टाइगर का गाना एर्तुगुरल की थीम पर रखा जा सकता है। उनकी ऐसी कई फिल्में भी है उनकी 9 फिल्में की ऐसी लिस्ट में है जिनका गाना 3 करोड़ रुपए के बजट में भी कम बना है। बॉम्बे बॉयज..आपने इस गाने का नाम भी सुना होगा।

salman tiger 3

लेकिन राहुल बोस, नवीन एंड्यूज और नसीरुद्दीन शाह की अदायगी वाली यह 1998 की कल्ड कॉमेडी भी बेमिसाल है। इस फ़िल्म का बजट मात्र 70 लाख रुओए था। भेजा फ्राई/// इस कमाल की फ़िल्म का पूरा बजट ही 1.5 करोड़ था। इसका दोगुना यो सल्लू भाई के एक गाने का बजट है।

दो गुनी चार …मिडिल क्लास फैमेली की जिंदगी को करीब से दिखाती है। साल 2010 की यह फ़िल्म आज भी बहुत ही ज्यादा फेवरेट है। लेकिन इस पर यकीन थोड़ा मुश्किल भी होता है। नीतू सिंह और ऋषि कपूर की जोड़ी वाली यह फ़िल्म 2 करोड़ रुओए के बजट में भी बनी है।

salman tiger 3

इकबाल …साल 2005 में रिलीज इस स्पॉट्स ड्रामा ने पब्लिक के दिल भी जीत लिया था। श्रेयस तलपड़े के अभिनय की भी खूब ज्यादा तारीफ भी हुई है। इस बेहतरीन फ़िल्म का बजट 2.25 करोड़ रुपए भी था।

Leave a Comment