बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान लोगो के दिलो पर राज भी करते है । वह कभी तो अपनी सुपरहिट फिल्मों तो कभी अपनी निजी जिंदगी के वजह से अखबार के पहले पन्ने पर कब्जा किए भी रहते है। सलमान 55 साल की उम्र में भी कुंवारे है जिसके वख से फैन्स काफी ज्यादा सोच विचार में भी रहते है
लेकिन सलमान खानशादी क्यो नही कर रहे है। इसे लेकर उनके फैंस विश्लेषण करते हुए भी नजर आते है। हम आपको बताते है सलमान की शादी से जुड़ा हुए एक दिलचस्प किस्सा। दरअसल हाल फिलहाल हुए खुलासे में इस बात का भी दावा किया गया है कि सलमान की शादी भी हो चुकी है।

जिनसे उनकी शादी हुई है वह दुबई में रहती है। सलमान की 17साल की बेटी है । इस दावे के बाद से ही हर तरफ खलबली भी मच गई है। इस खबर की हकीकत भी सभी लोग जानना भी चाहते है। गौरतलब है कि सलमान के छोटे भाई अरबाज खान अपबे टॉक शो का दूसरा पेश करने भी जा रहे है।
इस नए सीजन से यह भी काफी ज्यादा पॉपुकर हो रहा है। अरबाज शो में अपने लोगो के ट्वीट अपने गेट्स के सामने सुनाते भी है और ट्वीट्स के जवाब में गेस्ट्स को देने होते है । इसी बीच एक यूजर ने ट्वीट किया कि कहा छुपा बैठा है ड’र’पो’क।

भारत ने सब जानते है कि तू दुबई में अपनी बीबी नूरऔर 17 साल की बेटीके साथ है।इसके बाद सलमान जवाब देते है कि मैं भारत मे रहता हूं।।मेरी कोई बीबी नही है। यह सब ब/क’वास है।