BPSC की परीक्षा को बिहार की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इस परीक्षा में हर साल ही लाखो कैंडिडेट्स शमिल भी होते है लेकिन सफलता उन्ही को मिलती है। जिनकी तैयारी बेहतर भी है।यही वजह है कि अधिकतर अभ्यर्थी को सफलता मिलने में समय भी लगता है
लेकिन कुछ ऐसे अभ्यर्थियों भी है जो अपने दम पर सफलता को हासिल करते है। एक ऐसी ही कहानी भागलपुर की रहने वाली सना आलम की है। सना आलम BPSC की परीक्षा को पास करके सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर भी चयनित हुई है। इस सफलता का स्नेह वह अपने माता और पिता को भी दे रही है।

सना ने सीएम नीतीश कुमार को भी धन्यवाद दिया है। बता दे उनके पिता बुनकर का काम करते है। बुनकर की बेटी ने बीपीएससी में अपना परचम लहराकर इलाके का नाम भी रोशन किया है। सना आलम नाथनगर नरगा केनिवासी केबल ऑपरेटर नोशाद आलम की बेटी है।
जो अभी एक प्राइवेट स्कूल के टीचर के रूप में भी पढ़ाती थी।सना की पूरी पढाई भगलपुर में भी हुई है। सना अपने बहन भाई में बहन अकेली है। सना का एक भाई है। जो अपनी बहन की इस सफलता से बहुत ही ज्यादा खुश भी है।

सना ने बताया है किउसका चयन सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है। वही BPSC परीक्षा मे पास होने वाले पर बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन उनके घर भी पहुँचे और परिजनों से मिलकर उनको बधाई भी दी ह।