सोशल मीडिया पर हिना खान द्वारा बॉलीवुड छोड़के की खबरों के बीच एकाएक बाढ़ आ गई है । इससे पहले बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली जायरा वसीम ने अचानक से बॉलीवुड से तंग आकर फ़िल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया तब । जायरा का कहना था कि उन्हें बॉलीवुड में सुकून नही मिलता है वो सुकून की तलाश करने के लिए ही बॉलीवुड को छो’ड़ रही है ।
बता दे, सना खान मशहूर टीवी सीरियल बिग बॉस 6 में भी आचुकी है और जय हो जैसे हिट फिल्मों में भी काम कर चुकी है । सना खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अल्लाह का शुक्रिया अदा किया और सही रास्ते पर ले चलने लोगों से दुआ की अपील भी की । सना ने इंस्टाग्राम पर तीन भाषाओं जिसमे हिंदी, इंग्लिश और उर्दू वाला पोस्टर जारी किया जिसमें उन्होंने सभी बात बताई।

सना ने इंस्टाग्राम पर सबसे पहले लिखा अस्सालमु आलिकुम । भाइयों और बहनों । आज मै आपसे आपसे बात करना चाहती हु । उन्होंने आगे लिखा कि मैं बॉलीवुड में लंबे वक्त से हु और मैंने बॉलीवुड में इज़्ज़त, दौलत और खूब शोहरत कमाई । मैं सभी चीजों के लिए बॉलीवुड का शुक्रिया अदा करती हूं । सना ने आगे लिखा कि मुझे इतनी दौलत, शौहरत मिलने के बाद भी अजीब से बेचैनी रहती है और सवाल भी उठते है जितनीं दौलत ,शोहरत मिलने के बाद भी मुझे क्या मिला ?
उन्होंने खुद से जवाब भी दिया कि क्या उनका दुनिया मे आने का यही मकसद है कि वो इस दुनिया में सिर्फ दौलत, शौहरत ही कमाए । क्या हम ये फर्ज नही लोगों की मदद करे जो मदद चाहते है । उन्होंने आगे लिखा कि क्या इंसान को ये नही सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक़्त मौत आ सकती है और उसका मौत के बाद क्या अंजाम होगा ।

उन्होंने आगे लिखा कि इन सवालों का जवाब मुझे अपने मजह’ब इस्ला’म मे मिला । उन्होंने आगे लिखा कि असल जिंदगी का मकसद दौलत, शोहरत कमाना नही है बल्कि जिंदगी को दूसरों के काम मे लगाना, इंसान को जिसने पैदा किया उसकी इबादत करना और गरीबो, यतीमों की मदद करना जिंदगी का असल मकसद है । इसके अलावा गुनाहों से बचना चाहिए । उन्होंने लिखा कि अब मै आगे से बॉलीवुड में काम नही करूँगी और सिर्फ इंसा’नियत के किये काम करूँगी, अपने पैदा करने वाले कि इबादत करूँगी