सऊदी अरब ने जी 20 देशों के साथ U20 मीटिंग के पहले बड़ा ऐलान करते हुए कहा वह इस सदी की तीसरी दिहाई यानी अगले साल से रियाद शहर को मिडिल ईस्ट का बड़ा आर्थिक , सामाजिक और सांस्कृतिक केंद्र बनाने जा रहा है । बता दे, इस नए प्रोजेक्ट में सऊदी अरब 800 बिलियन राशि केवल सऊदी के रियाद शहर में खर्च करेगा । बता दे, रियाद शहर में 18 से ज्यादा मेगा प्रोजेक्ट शुरू होंगे ।
यानी सऊदी का शहर रियाद मेगा इंडस्ट्रीयल जॉन बनेगा, इसमे ऑटोमोबाइल, पौधे लगाना, renewables, aquaponics, biotecnology प्रोजेक्ट । कोरोना वायरस की वजह से हर देश अपनी अपनी सतर्कता को आगे बढ़ा रहा है। हर देश में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ी जा रही है। इसी बीच सऊदी में हरियाली लगाने का काम किया जा रहा है। जो सऊदी के रियाद शहर के 800 बिलियन प्रोजेक्ट के अंतर्गत आएगा ।

सऊदी शहजादे बिन सलमान के विजन 2030 एक मेगा प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया है। जिसका मकसद रेगिस्तानी जैसी जमीन में हरियाली लाना है। बता दे कि ये प्रोजेक्ट पिछले साल लॉन्च किया गया था। जिसके तहत सऊदी में अब तक एक मिलोयन से ज्यादा पेड़ लगाए गए है। इस परियोजना का लक्ष्य आने वाले 10 सालो के अंदर 7.5 मिलियन पेड़ लगाने का है।
यह राजधनी शहर के कुल विकसित क्षेत्र से 2030 तक 1.5 फीसदीसे 9.1 फीसदी और हरे रंग की प्रति क्षेत्र 1.7 वर्ग मीटर से 9 वर्ग तक लगाने की उम्मीद है। वर्ल्ड न्यूज़ अरेबिया को मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रीन रियाद परियोजना के पहले चरण के काम,रमजान से पहले शुरू किए गए है।

इनमे 180 वर्ग किलोमीटर की लंबाई के साथ राजधानी शहर यानी रियाद की मुख्य धमिनियो का नवीकरण शामिल है। इस चरण के तहत, किंग सलमान रॉड, किंग खालिद रॉड, किंग फहफ रॉड, एयरपोर्ट रॉड, मक्कहरोड, उत्तरी रिंग रोड और पूर्वीरिंग रोड के साथ कुल 50,000पेड़ और 100,000 फुलवारी लगाई जाएगी।
सिंचाई के लिए भी जलनेटवर्क भी इस चरण के दौरान ही लागू किया जाएगा। 3,000 क्यूबिक मीटर तज का उपयोग रोजाना के लिए किया जाएगा।

शहर में सिंचाई के लिए पानी के दोहन की दर से मौजूद 90,000 क्यूबिके मीटर से बढकरएक मिलियन क्यूबिक मीटर रोजाना के लिए नए नेटवर्क स्थपित करने के लिए योगदान किया जाएगा।