वीडियो :- सऊदी महिला ने रियाद फेस्टिवल में ऐसा अनोखा डांस करना पड़ा महँगा, महिला को जाना पड़ा …

सऊदी अरब सरकार मिशन 2030 को ध्यान में रखते हुए नए नए प्रोजेक्ट ला रही है । सऊदी सरकार ने इस उद्देश्य से महिलाओं को कई छूट भी दी है, जिसमें गाड़ी चलाना, बिना पुरुष के साथ बाहर के देशों में घूमना और सार्वजिक स्थानों पर बिना बुर्खे के कुछ महिलाओं की तस्वीरें भी वायरल हुई थी और इसके अलावा कई कई स्तर पर छूट दी है । सऊदी अरब से जुड़ी जानकारी रखने वाले पत्रकारों ने इसको लेकर अपनी राय रखी है।

उनका कहना है कि अब सऊदी नई दिशा में आगे बढ़ने की पूरी कोशिश में लगा है । वह मिशन 2030 के लिए नए नए प्रोजेक्ट ल रहा है , जिससे जनता को फायदा हो और देश तरक़्क़ी की नई बुलंदियों को छुए।बता दे , सऊदी अरब में एक वीडियो वायरल हुआ है । इसमें एक युवा महिला कथित तौर पर चल रहे रियाद सीजन उत्सव के दौरान डांस कर रही है। वीडियो वायरल होने मीडिया रिपोर्ट्स में इस मामले से जुडी कई बातें निकलकर आई है।

सऊदी मिडिया के अनुसार , एक सऊदी सरकारी वकील ने वीडियो में सोशल मीडिया पर प्रसारित अपने डांस मूव्स को कैमरे में कैद करने के बाद महिला की गि’र’फ्ता’री का आ’देश दिया है। बता दे , वीडियो में महिला ने पारंपरिक रूप से अरब की पोशाक अ’बाया पहना हुए था । वीडियो पोस्ट करने वाले वकील ने महिला पर मौ”समी त्यो”हार में सार्वज”न स्वाद में खल”ल डा”लने का आरो”प लगाया है।

आपको बता दे कि यह घटना रियाद सीजन में हुई थी, जो अक्टूबर से दिसम्बर तक चलती है। राजधानी के 12 मुख्य क्षेत्रो और शहरो के चारो और छः शाखाओं को कवर करती है। रियाद फेस्टिवल में कलात्मक,संगीतमय और सांस्कृतिक कार्यक्रमो की एक विस्तृत श्रंखला शामिल है। इसमें लाखों सऊदी अरब के लोग हिस्सा लेते है । इस फेस्टिवल के लोग देखने भी आते है ।

आपको बता दे, कमेंट में कई यूजर इस महिला का समर्थन कर रहे है तो वही कई यूजर इसका विरोध करते हुए साफ़ देखें जा सकते है। कई यूजर का मानना है महिलाओं को आज़ादी मिलना चाहिए तो वही कुछ लोग इस्ला’म की शरी’यत की दली’ल रखतें हुए इस महिला पर स’ख़्त दिखाई देते है । फ़िलहाल केस कोर्ट में जा चुका है, फैसला आने के बाद आपको एक बार फिर इस ख़बर से रूबरू कराएंगे ।

Leave a Comment