सऊदी अरब का बड़ा ऐलान, इस माह से दी जाएगी नागरिकों को फ्री कोविड-19 वैक्सीन, प्रवासियों के लिए ….

सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने Covid 19 टि’के से संबंधित जानकारी देते हुए बड़ा ऐलान है । उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में रहने वाले 70% लोगों को फ्री कोरो’ना वै’क्सीन दी जाएगी । बता दे, ये वैक्सी’न सऊदी में रह रहे प्रवासी और सऊदी नागरिको को दी जाएगी । बता दे, WORLD में को’रोना के मा’मलों में एक बार और तेजी दिखाई है ।

WHO इसे कोरो’ना की दूसरी लहर कहकर संबोधित कर रहा है और दुनिया को तीसरी लहर से बचने के लिए भी कह रहा है । बता दे, सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के उच्च अधिकारी अब्दुल्लाह असीरी ने कहा कि जिन लोगों की को’रो’ना जांच पॉ’जिटिव नही आई है उन्हें आने वाले महीनों में शुरू होने वाली corona वैक्सी’न मुहि’म में सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी ।

saudi news hindi today

हालांकि इस वै’क्सीन से कम उम्र के लोगों को उस वक़्त तक टि’का न’ही लगाया जाएगा जब तक कि उसका परीक्षण या जांच से ये साबित नही होता कि उन्हें टिका की जरूरत है । उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में आगामी हफ़्तों में टीका’करण से सम्बंधित शेड्यूल का ऐलान करने कि मं’सूबा बंदी कर रखी है ।

अरब न्यूज़ के मुताबिक अधिकारियों को उम्मीद है कि टी’काकरण का लक्ष्य अगले साल के आखिर तक पूरा कर लिया जाएगा । सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सऊदी अरब वैक्सी’न प्राप्त करने के लिए दो तरीकों पर कार्य कर रहा है म पहला रास्ता है कॉबैक्स संगठन के जरिये । जिसे G 20 का संगठन बनाने में वित्तीय मदद भी देगा ।

saudi news hindi mai

इस सुविधा के माध्यम से सऊदी अरब बड़ी तादाद में वै’क्सी’न हो प्राप्त कर लेगा । जबकिं दूसरा रास्ता है किसी बड़ी कंपनीयो से सीधा संपर्क कर वैक्सीन प्राप्त करना ।

Leave a Comment