आज हम आपको ऐसे बॉलीवुड सितारों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने सिर्फ एक ही नही बल्कि दो से भी ज्यादा अपनी जिमदगी में शादी की है। बॉलीवुड के दुनिया मे ऐसे कई सितारे है जिन्होंने ऐसा किया हुआ है।1. किशोर कुमार जो सिंगर से एक्टर बने किशोर कुमार का नाम हो हर कोई जानता होगा। किशोर कुमार ने 4 शादिया की है।
इनकी पहली शादी रूही गुहा से हुई थी। इसके बाद एक्ट्रेस मधुबाला से उनको प्यार हो गया और दोनों ने शादी भी कर ली। 1969 में मधुबाला की मौत के बाद उन्होंने एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी की ये शादी भी कम समय ही चली और आखिर में इन्होंने एक्ट्रेस लीना चंद्रकवर से शादी की।2. लकी अली महमुद अली

के बेटे सिंगर लकी अली की पहली पत्नी का नाम मेघन था। लकी ने अपने दूसरी शादी इनाया से की औऱ इनाया के दो बच्चे है। इनाया से तलाक लेने के बाद में लकी ने साल 2010 में 52 साल की उम्र में ब्रिर्टिश की क्वीन ब्यूटी केट एलिजाबेथ से शादी की। इन दोनों का एक बेटा डेनी अली मकसूद भी है। लकी से शादी
करने के बाद केट ने अपना नाम बदलकर आयशा अली रख लिया था।3. संजय दत्त की पहली शादी साल 1987 में ऐक्ट्रेस रिचा शर्मा से हुई थी। 1996 में रिचा ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। उसके बाद 1998 में इन्होंने रिया पिल्लई से शादी की। 7 साल साथ रहने के बाद दोनों ही अलग हो गए थे।

इसके बाद उन्होंने 2008 में मान्यता दत्त से शादी की। इनके दो बच्चे है। एक बेटा और एक बेटी भी है। इनमे एक्टर कमाल हसन, अदनान सामी, विनोद मेहरा, नीलिमा अजीज, कबीर वेदी आदि नाम भी शामिल है।