मिलिए बेहद गरीब परिवार में पली-बढ़ी शफकत आमना से ,जिन्होंने UPSC में कड़ी मेहनत से प्राप्त की 186 वी रैंक

विदित हो कि शफक़त आमना एक मध्यम वर्गीय परिवार की हैं। पैतृक स्थान पूर्वी चंपारण जिला के रमगढ़वा प्रखंड के अधकपड़िया गांव । उनकी मां गृहणी हैं। पिता सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। एक भाई है। शफक़त की बड़ी बहन जो कि बीएड हैं, टेट पास कर ज्वाइनिंग की प्रतीक्षा में है।वहीं छोटी बहन जामिया मिलिया दिल्ली से एलएलबी कर रही हैं।

शफक़त आमना मैट्रिक 2009 में नवोदय विद्यालय से, इंटर(साइंस) 2011 में डीपीएस बोकारो से और ग्रेजुएशन 2015 में पंडित उगम पांडे काॅलेज मोतिहारी से की है। 2016 से दिल्ली रह कर UPSC की तैयारी कर रही थीं। शफक़त आमना ने साबित कर दिया है कि अगर दिल में पक्का इरादा हो तो UPSC में सफलता के लिए गरीबी आड़े नहीं आती और न ही बड़े शहरों में रह कर पढ़ाई करने की जरूरत है।

हम और हमारे portal के सभी मेम्बरान की तरफ से दिल की गहराइयों से शफक़त आमना और उनके माता-पिता व परिवार को मुबारकबाद पेश करते हैं।और रौशन मुस्तकबिल की अल्लाह से दुआ करते हैं। शफक़त आमना की यह सफलता हम सब के लिए प्रेरणा हैं।
शिफ़ा इमरान

Leave a Comment