शाहबाज नदीम मुख्य रूप से बाएं हाथ से गेंदबाजी करते है, लेकिन वो मुख्य रूप से बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। शहबाज नदीम इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले कई सालों से दिल्ली डेयरडविल्स की टीम ने हरफनमौला टीम की भूमिका को निभा रहे है।
भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे उस समय शहबाज नदीम और वांशिंगतन सुंदर को जगह दी गई थी पहले टेस्ट के लिए नदीम को प्लेविंग इलेवन ने शामिल करने का फैसला एकदम चौकाने वाला था। माना जा रहा था कि कुलदिव यादव की टीम ने वापसी होगी।

हालंकि अक्षर की जगह नदीम को इस टीम के लिए चुना गया था।नदीम ने अपना टेस्ट डेब्यू अक्तूबर 2019 में रांची टेस्ट मै दक्षिण अफ्रीका में किया था। इसके बाद दूसरी बार नदीम को आपात के समय जगह भी दी गई थी।
नदीम उस समय विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड की तरफ से कर्नाटक में खेल रहे थे।नदीम ने डेब्यू टेस्ट मै चार विकेट झतके भी लिए थे। इसके बाद 14 महीने बाद नदीम को फिर मौका मिला।

नदीम ने 16 साल पहले केरल के खिलाफ फस्ट क्लास डेब्यू भी किया था। उन्होंने 117 फस्त क्लास मैचों मै 443 विकेट को चटकाया था।