बॉलीवुड इंडस्ट्री में करण जौहर फ़िल्म निर्माता के तौर पर ही नही बल्कि अपनी दोस्ती के लिए भी पहचाने जाते है । ‘कॉफी विद करण’ में करण द्वारा बुलाए जाने वाले मेहमान ही इंडस्ट्री में उनकी गहरी दोस्ती का सुबूत भी देते है ।उन्हें पाउट किंग भी कहा जाता है । बताया जाता कि इंडस्ट्री में होने वाली सारी पार्टीयों की वह जान भी कहे जाते है। करण के इंस्ट्राग्राम खंगालने के बाद ये बात क्लियर हो जाती है उनकी इंडस्ट्री में काफी दोस्ती है । अगर करण की इंडस्ट्री में सबसे पुरानी और सबसे अच्छी दोस्ती अगर किसी से है तो सबसे पहला नाम किंग खान यानी शाहरुख खान का ही आता है ।
करण ने एक्टर के तौर पर पहली फ़िल्म में शाहरुख खान के साथ काम किया था तो वही करण ने अपनी फिल्म में भी शाहरुख खान को लिया था । बता दे , शाहरुख ने करण के पिता यश चौपड़ा के साथ कई फिल्में की है । करण बहुत समय पहले से ही शाहरुख को अपना बेस्ट फ्रेंड बताते है। करण ने अपने दिए एक इंटरव्यू में भी कहा था कि जब मेरे पापा को कोई इज्जत नही देता था तब भी शाहरुख उनके पापा का ब हुत सम्मान करते थे । बता दे , करण जौहर एक्टर , डॉयरेक्टर , प्रोड्यूसर और स्क्रि प राईटर है । हालांकि बतौर एक्टर वो ज्यादा नही चल पाए ।
1995 में सुपर हिट फिल्म “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” में करण ने शाहरुख के दोस्त का रोल भी किया था । फ़िल्म में उनका रोल बहुत छोटा था । करण ने 2015 में भी “बॉम्बे वेलवेट” में भी एक्टिंग की थी । बता दे , करण का शाहरुख से ही नही बल्कि उनकी पत्नी से भी अच्छी दोस्ती है । करण शाहरुख के तीनों बच्चों आर्यन , सुहाना और अब्राहम को अपने बच्चे जैसा ही मानते है । खबरों की माने तो सुहाना जल्द ही करण की फ़िल्म में डेब्यू भी कर सकती है ।
बता दे , करण ने अपनी वसीयत में आर्यन और सुहाना का भी नाम रखा है ।करण ने अपने 21 साल के लंबे समय कैरियर में अब तक 6 फ़िल्म डायरेक्ट की है । जिनमें शाहरुख लीड रोल में जबकि 1 फ़िल्म में गेस्ट अपीयरेंस में थे । ” कभी खुशी कभी गम”(2001) , “कभी अलविदा न कहना” ( 2006) , “माय नाम इस खान” (2009) , में लीड रोल में जबकि ऐ दिल है मुश्किल(2016) फ़िल्म में गेस्ट अपीयरेंस में थे ।