शाहरुख के दुनिया भर में है करोड़ो फैंस, SRK ने फिल्म की शूटिंग के समय मन्नत खरीदने का देखा था सपना, फिर …

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने बीते दीनी ही अपना 55वा जन्मदिन मनाया है। शाहरुख खान इंडस्ट्री के वो एक्टर है जिन्होंजे मेहनत और लगन के साथ एक मुकाम को हासिल किया है। शाहरुख के फैन्स उनके जन्मदिन ओर उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में जमा होते है।

शाहरुख की एक झकल पाने के लिए भी बेसब्री से इंतजार भी करते है। शाहरुख खान भी अपने दोस्त को निराश नही करते है। वह मन्नत से बाहर निकलकर सभी को बधाई भी देते है। मन्नत की बात जब भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई जाती है तो उनकी सज सज्जा को लेकर पुराने किस्सों का जिक्र भी किया जाता है।

shahrukh khan birthday

आपको बता दे कि शाहरुख खान ने साल 1997 में पहलीं बारयस बोस की शूटिंग की दौरान इस घर को देखा था। पहलीं बार मे ही शाहरुख खान ने इस घर को अपना बनाने के लिए सोचा था। उस वक्त मन्नत एक गुजराती बिजनेसमैन नरीमन डुबास का था।शाहरुख के खरीदने से पहले यह घर का नाम विला विएना

था। शाहरुख ने इसे खरीदने के लिए काफी मेहनत करके इस मन्तत को खरीदा था शाहरुख खान कीसाल 2001 में विला विएना के मालिक से मुलाकात भी हुई। इसके बाद शाहरुख खान ने बाई किशोरा शेड भानू संजना ट्रस्ट से इस बंगले को खरीदा था ।

shahrukh khan birthday

शाहरुख खान ने इस बगले को खरीदने के बाद इसका नाम जन्नत रखने के लिए सोचा था लेकिन उन्होंने इसका नाम मन्नत रख दिया। मन्तत की कीमत करीब 13.32 करोड़ रुपए भी बताई जाती है। वही आज इसकी कीमत की बात की जाए टी लगभग 200 करोड़ रुपए के आसपास है।

Leave a Comment