शाहरुख खान और गौरी खान की बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सबसे फेमस जोड़ियों में से एक माना जाता है। ये जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आती है । जहां दोनो की शादी को कई साल हो चुके है । और दोनों को एक दूसरे के लिए प्यार पहले जैसे ही है । लेकिन क्या आपको बता है शाहरुख खान और गौरी खान को एक दूसरे का साथ पाने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़े थे ।
आज हम आपको शाहरुख से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया सुनाने जा रहे है जिसके बारे में शायद ही आपने सुना होगा । दरअसल शाहरुख और गौरी एक दूसरे को स्कूल के दिनों से ही अच्छी तरह से ही जानते है। लेकिन शाहरुख ने गौरी को इम्प्रेस करने के लिए 5 साल हि’न्दू होने का नाटक किया था । शाहरुख के लिए गौरी को पाना इतना आसान नही था।

तब जाकर गौरी के परिवार वाली ने उनसे शादी करने के लिए हाँ कर दी थी ।बता दे, शाहरुख खान मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते है जबकि गौरी पंजाबी परिवार से आती है। ऐसी स्थति में गौरी के घरवालों को यह रिश्ता बिल्कुल भी मंजूर था । शाहरुख ने गौरी के लिए दिल्ली से लेकर
मुम्बई तक का सफर तय किया था। बता दे, गौरी का पूरा नाम गौरी छिब्बर हज । शाहरुख खान से शादी करने के बाद उन्होंने छिब्बर सरनेम हटाकर खान रख किया था । शाहरुख और गौरी की शादी 25 अकटुबर 1991 में शादी की थी।

शुरुआती दिनों शाहरुख काफी गरीब थे आज शाहरुख के पास ऐसा क्या है जो नही है । लेकिन उन्हें काफी संघ’र्ष करना पड़ा था। गौरी ने खराब हालात में हमेशा शाहरुख के साथ दिया और आज दोनो मिलकर एक दूसरे का साथ दे रहे है ।