बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रख लिया है । बता दे , खान के दो बेटे और 1 बेटी सुहाना है । सुहाना ने हाल ही में लंदन से अपनी ग्रैजुएशन कंप्लीट किया था । खान कि बेटी के भी बॉलीवुड में डेब्यू करने के खबरों ने लगातार जोर पकड़ा हुआ था । लेकिन सुहाना खान से पहले उनके भाई और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर सबको चौका जरूर दिया है । आर्यन खान ने सिनेमा के लिये सबसे मजबूत माने जाने वाले स्तंभ यानी आवाज़ का टेस्ट पास कर लिया है ।
कहा जाता है अगर किसी को फ़िल्म इंडस्ट्री में सफलता प्राप्त करनी है तो उसकी आवाज काफी मददगार होती है । सिनेमा में अमिताभ बच्चन से लेकर रणबीर कपूर तक अभिनेत्राओ ने अपना फैनबेस अपनी आवाज के जरिये ही बनाया है । अब सिनेमा की दुनिया मे अपनी आवाज से रूबरू कराने के लिए एक ओर नाम सामने आया जो कोई नया नाम नही बल्कि किंग खान के साहबजादे आर्यन खान है । हां जी , सिनेमा में आर्यन ने अपनी आवाज से जिस फ़िल्म से जादू बिखेरा है उस फिल्म का नाम सामने आ गया है ।

डिजनी अपने बैनर तले बना रही फिल्म ‘द लॉयन किंग’ का ट्रेलर लॉन्च किया है , इस ट्रेलर ने आर्यन खान से अपनी आवाज दी है । बता दे , आर्यन खान की आवाज अपने पिता शाहरुख खान से मिलती जुलती है , इस पर उनके करोड़ो प्रशंसक और फ़िल्म इंडस्ट्री की निगाहें टिकी हुई है । ट्रेलर देखने के बाद शाहरुख के बाद फ़िल्म एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि आर्यन खान ने दमदार आवाज दी है और उन्होंने फिल्मी कैरियर का अपना टेस्ट पार कर लिया है ।
डिजनी के मेगा बजट फ़िल्मो में से एक ‘द लायन किंग’ के हीरो ‘सिम्बा’ की आवाज के लिए जब आर्यन खान को चुना तो लोग यही सवाल कर रहे थे कि आखिर एक शेर की आवाज वाले किरदार ‘सिम्बा’ के लिए आर्यन खान की आवाज फिट बैठेगी या नही । जबकी अब ट्रेलर आ गया है , एक्सपर्ट्स यही मानते है आर्यन इसमे पास हो गए है । यह फ़िल्म 19 जुलाई को रिलीज हो रही है , यह फ़िल्म अंग्रेजी, तमिल , हिंदी के अलावा तेलगु में रिलीज होगी ।
Young Lions don’t tweet so on behalf of Simba #AryanKhan I want to thank u all for appreciating his effort. Also thx to @disneyfilmindia & the team at Sound & Vision ( Mona & Mayur gang) & doesn’t his voice sound a bit familiar? Or is it just me?
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 11, 2019
बता दे , उदाहरण के लिए बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारे है जिनका फिल्मी कैरियर को सिर्फ उनकी आवाज ने खत्म कर दिया था । इसमे हम सबसे पहले बात करते है कुमार गौरव की , जिन्होंने लव स्टोरी जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी , लेकिन उनकी कमजोर आवाज उनके केरियर को ले डूबा । इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री के हीरो कहे जाने वाले करण जोहर ने एक एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की खोज की थी लेकिन उनकी आवाज उन्हें ले डूबी । इनमे एक नाम ओर है इमरान खान , आमिर खान के भांजे , जिनका केरियर भी लगभग इसी वजह से आगे पीछे हो रहा है ।