शाहरुख की बेटी सुहाना खान हुई ग्रेजुएट , स्पेशल अवार्ड मिलने के बाद पूरा बॉलीवुड देने लगा बधाई …

शाहरुख खान की लाड़ली बेटी सुहाना खान लगातार सुर्खिया बतौर रही है । वह बॉलीवुड में आने से पहले काफी चर्चित हो चुकी है । उनकी कई तस्वीरें सोशल साइट पर पिछले दिनों काफी वायरल हुई थी । शाहरुख खान की बिटिया ने अपना आखिरी बर्थडे भी अपने कॉलेज में पढ़ाई करने वाले दोस्तों के साथ मनाया था । सुहाना खान का अपने दोस्त के साथ पोल डांस से लेकर अपनी ड्रेस को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी । अब फिर से शाहरुख की बिटिया सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगी है । लेकिन इस बार वजह कुछ अलग और स्पेशल है ।

आपको बता दे , सुहाना खान ने लंदन के एक बड़े कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया हेव। वह Ardingly College में पढ़ती थी ,इस बात की जानकारी उनके पिता शाहरुख खान ने दी। शाहरुख खान ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘ सुहाना ने ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया हो लेकिन जिंदगी में कभी पढ़ाई पूरी नही होती है । शाहरुख ने कहा कि हमे कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए। सुहाना खान की माँ गौरी ने लंच के दौरान की तस्वीर सोशल मीडिया में अपलोड करने के बाद कैप्शन में लिखा ‘लंच at Ardingly’ ।

suhana khan

बता दे , सुहाना की ग्रेजुएशन सेरेमनी में उनकी माँ गौरी भी पहुँची थी । सुहाना को इस सेरेमनी में स्पेशल अवार्ड से भी नवाजा गया । उन्हें रसेल कप से सम्मानित किया गया । सुहाना का अपने कॉलेज में ‘कल्चर एक्टिविटी’ के लिए उन्हें ये अवार्ड दिया गया । सुहाना के कॉलेज का माँ गौरी खान ने एक वीडियो भी शेयर किया है । शाहरुख खान की लाडली बिटिया के ग्रेजुएशन होने पर पूरा बॉलीवुड और उनके फैंस बधाई देने के लिए उमड़ पड़े । शाहरुख के दोस्त और फ़िल्म मेकर करण जौहर ने लिखा “सो प्राउड” ।

वही सुहाना की बेस्ट फ्रेंड सिमा खान , भावना पांडे और स्वेता ने भी उन्हें बधाई दी । आपको बता दे , सुहाना को एक्टिंग करने का शौक है । वह अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद अब जल्द ही फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रख सकती है। शाहरुख ने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी है । शाहरुख ने ये भी कहा था कि उन्हें बॉलीवुड में आने के लिए पहले पढ़ाई पूरी करनी होगी उंसके बाद ही वह फ़िल्म इंडस्ट्री म कदम रख सकती है ।शाहरुख ने इसकी वजह बताते हुए कहा था कि पढ़ाई बहु त जरूरी होती है।

उसे (सुहाना) को एक्टिंग सीखने में कम से कम 4 साल तो लगेंगे ही। इससे ये बात साबित हो गई कि सुहाना अब बॉलीवुड में कदम रखने वाली है । सुहाना खान को शाहरुख खान के फ़िल्म सेट पर भी अक्सर देखा जाता है ।आखिरी बार उन्हें शाहरुख खान की फ़िल्म जीरो के सात पर देखा गया था । शाहरुख खान ने ये भी लिखा था कि फ़िल्म का चर्चित गाना मेरे नाम तू को समझने में उनके बेटी सुहाना ने काफी मदद की थी ।

Leave a Comment