कोरोना: परिवार वालों ने शव छूने से किया इंकार, मुस्लिम युवकों ने किया हिन्दू शख्स का अंतिम संस्कार

को’रोना’ महा’मा’री की वजह से सारी दुनिया मे इस वाइ’रस को लेकर ख़ौफ़ और ज्यादा बैठ गया है। वही कुछ लोग इसे म’जाक समझ रहे है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो सभी काम बन्द करके बैठे है। इस सबके बीच भी भाईचारे की मिसाल लगतार देखने को मिल रही है।

तेलंगाना के जगतियाल इलाके में कोरो’ना के ड’र से एक परिवार ने अपने ही घर के सदस्य का अंति’म संस्का’र करने से म’ना कर दिया है। बता दे, जिस शख्स का अंतिम संस्का’र होना था वो मर’ने से पहले को’रो’ना पॉजि’टि’व आया था। इस शख्स की उम्र 65 साल है और यह हि’न्दु समुदाए का सदस्य है।

news live

कोरो’ना से मौ’त होने की वजह से इसके घर वालो ने अं’तिम सं’स्कार कर’वाने से साफ इंका’र कर दिया। वही इस गांव में रहने वाले मुस्लि’म समुदाय के लोगो ने इसका अंतिम संस्का’र करवाया है। पुलिस और पार्षदों ने परिवत को समझाने के बावजूद भी Mna कर दिय किंतु इसका भी परिवार पर कोई भी असर नही पड़ा।

जिसके बाद वहां पर रहने वाले 6-7 मु’स्लिम युवकों ने इस आदमी का अंति’म संस्का’र करवाया है। अंतिम संस्का;र के दौरान सभी ने PPE किट पहनी ताकि इस संक्र’म’ण से मजफुज रह सके।

news live

इन मु’स्लिम युवकों द्वारा किए गए इस काम को देख आस पास के इलाकों में रहने वाले लोगो मे खूब तारीफ हो रही है। कोरो’ना की वजह से अब तक लाखो लोगो की मौ’त हो गई है और कई शहरों में लोक डाउन लगाया गया है।

Leave a Comment