महाराष्ट्र उदयगिरि कॉलेज को 30 सालो के बाद एक ऐसा लम्हा आया है जब मुस्लिम छात्रा को गोल्ड मेडल से नवाजा गया है। उदयगिरि कॉलेज में पढ़ने वाली M. A इंग्लिश की छात्रा सुबिया तमकीन नईमुद्दीन ने कर दिखया है। तमकीन ने स्वामी रामानंद तीर्थ विश्व विद्यालय में
प्रथम रैंक लेकर इस कारनामे को अंजाम दिया है। इस के लिए उन्हें कॉलेज परिसर में सम्मनित किया गया और कॉलेज में खुशी की लहर दौड़ी है। ऐसे ही एक मुस्लिम छात्रा ने संस्कृत में गोल्ड मेडल जीता था। वह राजस्थान के सवाई माधोपुर की बेटी अस्मत परवीन है।
वह एक छोटे से कस्बे बोली कि रहने वाली है। ऐसे में आपको कई उदाहरण मिल जाते है जो ध’र्मवा’द, जा’ति’वा’द और स’म्प्र’दाय वाद जैसे कई मु’द्दों से ऊपर उठकर भारत की असल तसवीर को पेश करते है। अस्मत ने इस ख़िताब को प्रदेश की एकमात्र और सबसे बड़ी यूनिव’र्सिटी से हासिल किया है।
अमस्य को जगद्गुरु रामानंद चार्य राजस्थान संस्क्रत यूनिवर्सिटी द्वारा गोल्ड मेडल के लिए जारी 14 प्रतिभाओं की सूची में शुमार किया गया है। अस्मत को विषय परिवर्तन की वजह से सेंटर पर 10मिंट पहले पहुँचना था लेकिन परीक्षा केंद्र की दूरी की वजग से वो 5मिंट लेट पहुँची। लिहाजा

उसको परीक्षा देने के लिए रोका गया। 25 मिनट के बाद अस्मत को परीक्षा में बै’ठने के लिए कह दिया गया। इसके बादउसने वी कमाल कर दिखया जिसकी उम्मीद कर पाना शायद कई लोगो के लिए मु’श्कि’ल था। अस्मत प्रोफेसर बनना चाहती है।