वर्ल्डकप मैच से पहले भारत ने दिया पाक को बड़ा झटका, वायरल वीडियो से मचा था बवाल

टी 20 वर्ल्डकप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर से UAE में होने जा रहा है । को’रो’ना की वजह से यह टूर्नामेंट भारत मे न होकर यू’एई और ओमान में हो रहा है । लेकिन मेजबानी भारत क्रि’केट बोर्ड के हाथों में ही है म पा’कि’स्ता’न क्रि’केट टीम की नई जेर्सी का वीडियो पी’सीबी ने जारी कर दिया है ।

पीसीबी ने भारत की जेर्सी वाला वीडियो ट्वीट किया है ।गौरतलब है कुछ दिनों पहले सोश’ल मी’डिया पे एक वी’डियो वाय’रल हुआ था जिसमे मेजबान देश के रूप में भारत की जगह पर यूएई का नाम लिखा हुआ था म हालांकि अब पीसीबी ने गलती सुधार ली है ।

t20 world cup 2021 pakistan jersey

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट कॉउंसिल ICC के नियमों के अनुसार सभी टूर्नामेंट में जो ICC के बैनर तले हो रहे है उसमें हिस्सा लेने सभी टीमों को अपने सी’ने के दाई और टूर्नामेंट के आयोजन का साल लिखना अनिवार्य है ।भारत टी 20 विश्वकप 2021 का मेजबान देश है ।

ऐसे सभी देशों की जर्सी पर भारत का नाम लिखा होना जरूरी है ।कुछ दिनों पहले सोशल मिडिया पर वायरल हुई तस्वीर में पा’कि’स्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टी 20 विश्वकप के लिए टीम की नई जर्सी में देखा गया था । इस जर्सी में टूर्नामेंट के मेजबान के

t20 world cup 2021 pakistan jersey news

रूप में भारत की जगह यूएई के नाम लिखा हुआ था जबकि अन्य सभी टीमों की जो भी जर्सी सामने आई थी उसमें भारत का नाम लिखा हुआ था । टी 20 विश्वकप 2021 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 24 अक्टूबर में होना है । इसी मैच से दोनों टीमें अपने अभियान की शुरुआत भी होगा ।

Leave a Comment