T20 World Cup: अश्विन से लेकर फिंच तक… टी20 वर्ल्ड कप के बाद रिटायर हो जाएंगे ये खिलाड़ी

टी 20वर्ल्ड कप साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। इस टूर्नामेंट में करीब 16 टीम आमने सामने भी होने वाली है। इसके बाद फाइनल मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड मेलबर्न में खेला जाना है। यह वर्ल्ड कप कुछ खिलाड़ियों के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है।

आइए जानते है ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में जो वर्ल्ड कप के बादटी 20 इंटरनेशनल को अलविदा कह सकते है। हम सबसे पहले बात करते है रोज फिंज का। 1.एरोन फिंच-ऑस्ट्रेलिया की सिमिय ओवर्स टीम के कप्तानएरॉन ने टी20वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटेफॉर्मेंट को अलविदा कह सकते है। फिंच की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार ही टी 20 विश्व कप का खिताब भी जीता

है। इसके बात आते दुनिया के सबसे बेहतरीन स्विंग गेंदबाज साउदी। 2.टीम साऊदी- न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टीम साउदीटी 20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे कामयाब बॉलर है। साउदी ने नाम पर 92 टी 20 इंटरनेशनल 111 विकेट दर्ज है। साउदी ने हालिया समय में सीमित ओवर्स क्रिकेट में लचर प्रदर्शन भी किया है।3.डेविड वार्नर- फिंच की तरह ही डेविड वार्नरटी 20 वर्ल्ड कप के

बाद क्रिकेट के छोटे फॉर्मनेट्स को बाय बाय कह सकते है। ताकि अगले साल भारत देश मे होने वाले 50 ओवर्स के विश्व कप पर ध्याम केंद्रित किया भी जा सकें। वार्नर का पिछले साल का टी 20 फॉर्म शानदार रहा है।आईपीएल और टी 20 फॉर्म काफी शानदार रहा है।

4.शाकिब अल हसन- बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन उस चरण में पहुँच गए है। जहां उन्हें अपनी फिटनेस पर खास ध्यान देने की भी जरूरत होगी। 35 साल के शाकिब को हाल ही में टेस्ट टीम में कप्तान ऑस्ट्रेलिया में आगामी आईसीसी आयोजन के बाद अपना ध्या न रेड बोल क्रिकेट पर केंद्रित कर सकते है।

Leave a Comment