दिल्ली के फिरो’जशाह को’टला में न’मा’ज पढ़ने के लिए अब से नमा’ज पढ़ने के लिए जाने के लिए 25 रूपये देने होंगे। इसके बाद ही अंदर जाकर न’मा’ज अदा कर सकेंगे। इससे पहले को’टला में बनी मस्जिद में अंदर जाने के लिए टिकट की ज’रूरत नही पड़ती थी।
मु’स्लिम ध’र्म के लोग हर शु’क्रवा’र को न’मा’ज पढ़ने के लिए काफी संख्या में जाया करते थे लेकिन जब से न’मा’ज पढ़ने वालों के लिए 25 रूपए टि’कट का फर’मान आया है जब से ता’दात में कमी देखी गई है।
दरअसल ये फैसलाआर्कियोलॉजीकल सर्वे ऑफ इंडिया ने इसलिए ऐसा किया है कि क्योकि कोटला एक ऐति’हा’सिक इमारत है। इसके र’खरखाव की जि’म्मेदारी भी उसके पास है। इससे पहले काफी संख्या में च ले आते थे और कई बार भी’ड़ की वजह से काफी मु’श्कि’लों का सा’मना करना पड़ता था।
इसके अलावा यह फैसला इसलिए भी लिया गया है क्योकि लोगो का कहना है कि जब आम पर्यटक यहां पै’से देकर आ सकते है तो न’मा’जी को इस तरह की छूट क्यो दी जाए? अगर वह नमाज पढ़ना चाहते है तो टि’कट लेकर नमा’ज पड़ सकते है।

हालांकि को’टला के लोग इस फैसले से काफी ना’रा’ज है। नमा’ज पढ़ने आ रहे मोह’म्मद उमर ने बताया है कि वह पिछले सालभर से नमा’ज पढ़ने के लिए आते है लेकिन इससे पहले को’ई भी टिकट न’ही लिया गया।