तुर्की के पुरात्वविदों ने पत्थरो को काटकर 400 मकबरों की ख़ौज करने की खबर सामने आ आने के बाद दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है । ये कब्रगाह करीब 1800 साल पुराने बताए जा रहे है । यही नही इन मकबरों के अंदर खुबसूरत वाल पेंटिंग है यानी दीवारों पर पेंटिंग की गई है ।
इसके साथ ही कुछ बहुमूल्य वस्तुए भी मिली है । बताया जा रहा है इसके अलावा इसमें खजाना भी मिला है । ऐसा भी माना जा रहा है कि रोमन साम्राज्य के समय के पत्थरो से काटकर बनाए गए है । तुर्की के ईजियन सागर से पूर्व में करीब 180 किलोमीटर दूर स्थित ऐतिहासिक शहर

ब्लॉनडोस में से ये पत्थर से काटकर मकबरे निकले है । आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस शहर को सिकंदर के समय बनाया गया था ।यह शहर रोमन और बीज़ेनटाईन साम्राज्य तक अपने सुनहरे काल मे बना था । इन गुआओ मे सकोरफैगी नाम की प्रक्रिया की जाती थी ।
यानी कि इनमें मारे गए जीवो और इंसानों को रखा जाता होगा ।ऐसा भी माना जा रहा है ऐसा कई पीढ़ियों तक किया जाता रहा था क्योंकि ये विशाल मात्रा में मिला है ।।तुर्की की युसाक यूनिवर्सिटी के पुरातत्व विद बिरौल इस खनन कार्यक्रम के प्रमुख है ।

उन्होंने बताया कि ब्लॉनडोस में मौजूद इन मकबरों के अंदर परिवारों का आधिपत्य रखा होगा । यानी इस मकबरे में एक से अधिक परिवार रहे होंगे । उन्होंने लिखा कि इन मकबरों से पता चलता है कि किसी 1 परिवार को
मकबरे में अंतिम क्रिया करने के बाद बन्द कर दिया जाता था ।यह शहर चारो तरफ घाटियों से गिरा है और पहाड़ियों की चौटी पर बसा है । बिरौल ने बताया कि इस शहर के नीचे कई धार्मिक,सार्वजनिक और नागरिक ढांचे मौजूद है ।
माना जा रहा है अब तक 400इसे अधिक मकबरों के अलावा कई बेशकीमती खजानों को ख़ौजा जा चुका हूं अभी इसमे नए खजाने मिलने में कई साल लग सकते हैं