ऐसे तो हर टीम अपने क्रिकेट की दुनिया में जब मैदान पर उतरती है तो कुछ न कुछ इतिहास जरूर रच जाती है। हर देश की टीम आने साथ देशवासियों के प्यार और टीम की इज्जत रखने के लिए अच्छा दाव भी खेलती है।
इसी बीच वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर का रिकॉर्ड बनाने में यह कारनामा इंग्लिश टीम के हाथों ही है। इंग्लैद ने 19 जून 2018 को ओस्ट्रिलिया के खिलाफ नॉटिंघम के मैदान पर 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाकर सीमित ओवर कब क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर का अपना ही एक रिकॉर्ड तैयार भी किया था।

बता दे कि किसी वनडे क्रिकेट में 50 ओवर का भी स्कोर बनाया जा सकता है। वो भी राष्ट्रीय टीम के द्वारा ऐसा किया गया है। बता दे कि इस कारनामे को साल2010 में किया गया था। आज से ठीक 11 साल पहले 1 अप्रैल के दिन ही यूएई की टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल ट्रॉफी के एलीट बी ग्रुप के एक मुकाबले में भूटान के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।
यूएई ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 510 रन बनाए थे। इस दौरान शकिब अली में 90 गेंदों पर 140, नईमुद्दीन ने 70 गेंदों पर 98 और रहमान ने 28 गेंदों पर 75रन की तूफानी पारी को भी खेला था।

यूएई के इस तरह के पहाड़ के स्कोर के सामने भूटान की टीम भी बु’री तरह से ल’ड़ख’ड़ा गई थी। उनकी टीम 32.2 ओवर में 76 रन बनाकर ही सि’मट गई थी। इस मैच में यूएई की टीम ने 434 रन से जीत को हासिल किया था।