सऊदी अरब सरकार ने उमराह करने वाले नागरिकों के लिए एक शाही आदेश जारी किया है । सऊदी हुकूमत ने आदेश जारी करते हुए कहा है 4 अक्टूबर से सऊदी में रहने वाले नागरिक और प्रवासी उमराह अदा कर सकेंगे । यानी जल्द ही उमराह के लिए जो मुस्लिम भाई बहन लंबे समय से इंतेज़ार कर रहे है वो सर्विस जल्द ही शुरू होने की सम्भवना जताई जा रही है । सऊदी सरकार ने आदेश में साफ कहा है कि सिर्फ घरेलू लोग ही उमराह कर सकेंगे।
उमराह के लिए पहले चुनिन्दा लोगों को ही अनुमति देने की सम्भवना भी जताई जा रही है । बता दे, करोना काल मे भी मस्जिद ए नबवी में चुनिंदा लोगों ने भी नमाज अदा की थी । इसके बाद हुए ईद की नमाज में ढील देते हुए सऊदी नागरिकों और सऊदी में रह रहे प्रवासियों को नमाज पढ़ने की इजाज़त दी गई थी ।

सऊदी मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार सऊदी नागरिकों और सऊदी में रह रहे प्र’वा’सि’यों को उमराह करने की इजाज़त दी जा सकती है । ये तमाम लोगों के लिए खुशखबरी है जो सऊदी में रह रहे है ।आपको बता दे, को’रो’ना को देखते हुए उमराह लंबे समय से ब’न्द है इसके अलावा 10 हज़ार लोगों ने ही इस बार हज किया था इसमें भी सऊदी के नागरिक और सऊदी में रह रहे प्रवासी शामिल थी ।
लंबे समय से को’रो’ना के कारण रोके गए उ’म’रा’ह को फिर से शुरू करने की इजा’ज’त सऊदी हुकूमत ने दे दी है। बता दे, उमराह करने के लिए बहुत लोग इन्तेज़ार कर रहे है। उनके लिए ये बहुत खुशी और बड़ी राहत लेकर आई है । सऊदी मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार दुनियाभर के अलग अलग हिस्सों से भी उमराह करने के लिए इजाज़त मिल गई है ।

मिली जानकारी के अनुसार 1 नवंबर से सऊदी के अलावा अन्य देशों के लिए उमराह शुरू होगा,इसमे 1 दिन में 20 हज़ार जायरीन उमराह अदा कर सकेंगे जबकिं 70 हज़ार जायरीन हरम शरीफ में नमाज अदा कर सकेंगे । सऊदी सरकार के आदेश से साफ है कि कोरोना के बाद सऊदी सरकार धीरे धीरे सभी क्षेत्रों में कामो को पटरी पर लाने के लिए कार्य तेजी से कर रही है।
सऊदी सरकार ने कहा है कि 15 सितम्बर से यात्राएं सभी के लिए खोल दी जाएगी और लगी हुई पाबंदियों में धीरे धीरे ढील दी जाएगी । ग़ौरतलब है कि सऊदी सरकार ने को.रोना को देखते हुए कई देशों से फ्लाइट को पूर्ण रूप से पा’बंदी लगा दी है । ये सभी पाबंदियां 1 जनवरी 2021 से ह’टा दी जाएगी ।

सऊदी मंत्रालय ने कहा कि को’रो’ना महा’मा’री से जुड़े हा’द’सा’त के मद्देनजर उम’रा’ह को धीरे धीरे शुरू किया जाएगा और दुनिया भर के अलग अलग देशों के लोगों के लिए उ’म’रा’ह करने की इजाज़त धीरे धीरे दी जाएगी । उमराह करने एले जायरीनों को सऊदी सरकार की गाइड लाइन का पालन करना होगा और उन्हें मेडिक’ल स’र्टि’फि’केट भी दिखाना होगा ।