आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबद की तरफ से खेलने वाले umran malik की रातों रात किस्मत चमक गई है । महज आईपीएल में 3 मैच खेलने वाले umran malik को भारतीय टीम में टी 20 वर्ल्डकप 2021 के लिए नेट बॉलर के रूप में UAE में ही रोक लिया है । कश्मीर के पेसर की किस्मत तब खुली जब
नटराजन को’रोना सं’क्र’मित पाए जाने के बाद आईपीएल के बाकी बचे मुकाबले से बाहर हो गए । और फिर हैदराबाद ने umran को टीम में शामिल कर लिया ।हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल का पहला मुकाबला KKR के खिलाफ खेला or 150Km/Hr की स्पीड से गेंद कर सबको चौका दिया ।

अगला मुकाबला हैदराबाद को कोहली की RCB से खेलना था । इस मैच में umran ने 1 ओवर में लगातार 150+ किमी से गेंद कर न सिर्फ कोहली को मुरीद बनाया बल्कि आईपीएल में भारत की ओर से सबसे तेज गेंद फेंकने का भी रिकार्ड बना डाला । आइपीएल में हैदराबाद के कप्तान विलियम्सन
ने umran malik पर बयान देते हए कहा था कि उन्हें बिल्कुल भी आश्चर्य नही है कि मलिक ने ऐसी गेंदबाजी की । क्योंकि वो नेट पर ऐसी ही गेंदे डालता है । umran ने आरसीबी के खिलाफ 153 km/ hr की गेंद फेंककर भारतीय टीम में एंट्री में लिए दरवाजे पर दस्तक दे दी है ।

कोलकाता के खिलाफ डेब्यू करने वाले umran के माता पिता भावुक हो गए । उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं बहुत साधारण आदमी हु, हमारा परिवार बहुत गरीब है । मेरी फल और सब्जी की दुकान है । उन्होंने कहा एक सब्जी बेचने के लिए मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है ।