उमरान मलिक : पिता चलाते है फ्रूट की दुकान, बेटा फेंकता है 153 KMPH की रफ्तार से गेंद, अब भारतीय टीम में हुआ चयन

तेज रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले umran मालिक की रातों रात किस्मत चमक गई है । कश्मीर के पेसर मालिक को आगामी टी 20 वर्ल्डकप के लिए जगह मिली है । हालांकि उन्हें भारतीय दल में नेट गेंदबाज के तौर ओर शामिल किया गया है लेकिन क्रिकेट जानकारों का मानना है कि umran के लिए ये बड़े उपलब्धि है

क्योंकि भारतीय टीम में इस तरह भी एंट्री मिलना किसी किस्मत से कम नही है । umran malik आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा है उन्होंने आईपीएल के 14 वे सीजन में भारत की ओर से सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था । विराट कोहली भी मालिक की गेंदबाजी की तारीफ कर चुके है ।

umran malik india 2021

बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने इसकी पुष्टि की । उन्होंने कहा कि umran नेट गेंदबाजी के तौर पर भारतीय टीम में जुड़ेंगे । उन्होंने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है । उन्होंने आगे कहा कि बल्लेबाजों को उनको नेट्स पर गेंदबाजी का सामना करना अच्छा अनुभव होगा ।

भारतीय टी 20 वर्ल्डकप में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजो में शुमार कोहली और रोहित के सामने गेंदबाजी करने से भी फायदा मिलेगा । मालिक इससे पहले बयान दे चुके है कि तेज गेंदबाजी उनके पास स्वाभाविक है । उन्होंने बल्लेबाजो की एकाग्रता तोड़ने के लिए तेज गेंदबाजी की है ।

umran malik india

हैदराबाद के पेसर ने कोहली की टीम आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2021 में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था । उन्होंने 152.95 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी । मलिक ने देवदत्त पद्दीकल के खिलाफ पारी के 9वे ओवर की चौथी गेंद पर उपलब्धि हासिल की थी ।

Leave a Comment