’10 छक्के, 30 चौके और 304 रन’, अमेरिका में नहीं थम रही है उन्मुक्त चंद की आंधी

टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में अंडर 19 विश्व कप जीताने वाले उन्मुक्त चंद इन दिनों अमेरिका में शानदार लय में बल्लेबाजी करते हुए नजर भी आ रहे है। उन्मुक्त चंद ने 28 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम से सन्यास भी ले लिया और अपने पैर अमेरिका मेंनपसरे है।

अब तक यह फैसला सभी से साबित भी हो रहा है।यूएसए माइनर लीग क्रिकेट में उन्मुक्त चंद का बल्ला गरज रहा है और अगर आंकड़े की बात की जाए तो इस बात की गवाही भी देते है। सिलिकॉन वैली स्तरिकर्स की और से खलते हुए माइनर लीग क्रि’केट में अब तक उन्मुक्त चंद ने 8 मैचो में 60.80 की औसत के साथ 304 रन बनाए है।

unmukt chand

उन्मुक्त चंद का स्ट्राइक रेत भी 113 से अधिक का है। आपको बता दे कि उन्मुक्त चंद ने अभी तक अपने बल्ले से कुल 10 छक्के और 30 चौकेभी लगाए है। वही उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगा चुके है । इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रन का भी रहा है। बात दे कि यूएसए माइनर लीग अमेरिका

टूर्नामत में कुल 27 टीम भाग भी ले रही है। गोल्डन स्टेट गरिजलिज के खि’लाफ खेले गए मैच के दौरान भी उन्मुक्त चंद का बल्ला जमकर भी गरजा थाहालांकि इस लीग की शुरुआत उनके लिए कुछ खास भी नही थी।

unmukt chand

अपने पहले मैच में खा’ता भी नही खोल पाए थे। जिसके बाद उन्हें सो’शल मी’डिया पर भी काफी ज्यादा ट्रो’ल किया गया था। लकिन अब उनकी जोरदार वापसी के बाद उन्होंने ट्रोल्स को भी एक जवा’ब भी दिया है

Leave a Comment