यूपी की वो सीटें जहां मुस्लिम मतदाताओं के वोट पलट सकते हैं उम्मीदवारों की किस्मत

जनसंख्या की लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे की सबसे बड़ी जं’ग का ट्रेलर तो जनता के सामने चल रहा है। आने वाले कुछ महीनों में पूरी फिल्म सामने आने वाली है। फिलहाल होमवर्क में जुड़ी यूपी की सभी राजनी’तिक पा’र्टियां विधानसभा चुनाव में ज’नता से वोट मांगने के लिए पूरी ता’कत को झोक देगी।

यूपी की सियासी दलों की कई मुद्दों के साथ साथ कई समुदायो की वोट की आंच आ सकती है। 24 करोड़ की आबादी वाले यूपी में करीब 3.8करोड़ जनसंख्या उस अवाम की है जिनसे कई वोट कई सीटो पर हार या जीत तय करने का मादा करते है। बात हो रही है कि यूपी के मु’सल’मानो की।

यूपी में रामपुर, फर्रुखाबाद और बिजनोर ऐसे क्षेत्र है जहां मु’स्लिम आबादी करीव 40 फीसदी है। इसके अलावा पश्चमी यूपी, रोहिलखण्ड और पूर्वी उत्तर प्रदेश की कई ऐसी सीटे है जहां चुनावी नती’जों पर मु’स्लि’म वोट प्रभाव डालते है।

वही यूपी बेस्ट की ऐसी 9 सीट है जहाँ वोट से उम्मीदवा’र की कि’स्मत का फैसला मुस्लि’म मतदाता करते है। इन 9 सीटों पर मु’स्लिम मतदाताओं की तादात करीब 55 फीसदी है। इन 9 सीटों में मेरठ सदर, रामपुर सदर, सम्भल,

मुरादाबाद ग्रामीण और कुदरनकी, अमरोहा नगर और धौलाना, सहारनपुर की बहत और सहारनपुर देहात शामिल है। यूपी में करीब 70 सीटे यो ऐसी है जहाँ मुस्लिम आबादी 20 से 30 फीसदी के बीच है।

इसके अलावा ऐसी कई जगह है जहाँ पर 30 फीसदी से ज्यादा जनसख्या है। जबकि 107 विधानसभा सीटे ऐसी है जहां मु’सल’मान वोटर हार या जीत तय कर सकते है।

Leave a Comment