मुरादाबाद को एक बार फिर ख़ुशी से झूमने का मौका मिला है । इस बार मौका बेहद ख़ास है। मुरादाबाद में जन्में सबिह खान को एप्पल के शिखर में पहुँचने का मौका मिला है । उन्हें एप्पल ने सीनियर वाइस प्रिसिडेंट आपरेशन नियुक्त किया है । अब सबिह खान एप्पल की ग्लोबल सप्लाई चैन को लीड करेंगे । यह भारत और उनके परिवार के लिए बड़ी उपलब्धि है। 1990 से सबिह खान एप्पल से जुड़े रहे है । वह एप्पल के प्रोडक्ट , ऑपरेशन्स और सप्लाई चैन जैसे ऑपरेशन में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे है।
एप्पल प्रोडक्ट को विकसित करने में उनकी भूमिका भी रही है और उन्हें एप्पल में काफी सीनियर व्यक्ति भी माना जाता है । वह एप्पल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर विलियम्स को अब सीधे रिपोर्ट करेंगे। एप्पल ने केलिफोर्निया से इसकी घोषणा की । एप्पल के इस महत्वपूर्ण पद पर पहुँचने वाले वह पहले भारतीय है । एप्पल को दुनिया को शीर्ष आईटी कंपनी में शुमार किया जाता है । सबिह का जन्म मुरादाबाद में 1966 में हुआ था ।

एक समय मे मुरादाबाद की सिविल लाइन एरिये में मौजूद रही ब्रोस एक्सपोर्ट इंड स्ट्री के यार मोहम्मद खान के परिवार से उनका तआल्लुक रहा है न उनके पिता का नाम सईद खान है ।वह मूलतः रामपुर के रहने वाले थे । 1963 में यार मोहम्मद खान की पोती सजदा खान से शादी के बाद सईद खान एक्सपोर्ट का काम देखने लगे गए थे। सबिह का जन्म मुरादाबाद में ही हुआ और पांचवी तक सेंट मेरी स्कूल में शिक्षा पाई । इसके बाद सईद खान अपने परिवार के साथ सिंगापुर शिफ्ट हो गए । उन्होंने वही अपना कारोबार शुरू कर दिया ।
सबिह खान की पांचवी तक स्कूलिंग मुरादाबाद ,इसके बाद पढ़ाई सिंगापुर और आगे की पढ़ाई अमेरिका में पूरी की ।उन्होंने अमेरिका से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की । उन्होंने वाशिंगटन की लड़की से ही शादी की और उनके 3 बच्चे भी है। अब वह सिंगापुर में रहते है । वह मुरादाबाद पिछले 10 साल पहले आए थे। अमेरिका में जब पीएम मोदी ने एप्पल प्रमुख टीम कम से मुलाकात की थी उस समय भी सबिह खान उनके साथ ही मौजूद थे ।
In case you missed it: Apple names Sabih Khan as Senior Vice President of Operations. https://t.co/Nyxk1pb4b4
— The Apple Post (@TheApplePost) June 28, 2019
सबिह की इस कामयाबी पर उनके परिवार में ख़ुशी का माहौल है । सबिह खान के ममेरे भाई जमान खान बताते है वह बहुत साधारण व्यक्ति है। उनकी जितनी इंग्लिश में पकड़ है उतनी ही हिंदी में भी उनकी पकड़ है । वह हिंदी गाने पसंद करते है ।और उन्हें Parl G बिस्कुट की याद अब भी है ।सबिह खान के दो और छोटे भाई है । 1 भाई शमी खान लंदन में जबकि दूसरा भी सलमान सिंगापुर में रहते है।