मोईन अली के मुरीद हुए सुनील गावस्कर, Virat Kohl को मोईन ने किया आउट तो बोले गावस्कर- यह ड्रीम बॉल है ..

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है । समाचार लिखे जाने तक भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगा दिया है और भारत के 3 विकेट खो दिए है । भारतीय टीम ने जो 3 विकेट खोए है उनमें से 2 भारतीय बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए है । भारतीय टीम को रोहित शर्मा ने मुश्किल स्थति से निकाल दिया है । टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शून्य पर ही पहला विकेट शुबमन गिल के रूप में ख़ौया ।

पहला विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा और पुजारा ने पारी को सम्भालने की कोशिश की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े । टीम इंडिया संभलती हुई दिख रही थी उस समय पुजारा के रूप में महत्वपूर्ण विकेट खो दिया। इस बीच एक के बाद दो विकेट लगातार गिरे । पहले चेतेश्वर पुजारा फिर विराट कोहली शून्य पर आउट होकर भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दी थी ।

virat kohli

पुजारा स्पिनर जैक लिथ की गेंद ओर स्लिप में कैच दे बैठे । इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कोहली ज्यादा देर नही टिक सके । मात्र 5 गेंद में शून्य पर आउट हो गए । कोहली जैसे खिलाड़ी को शून्य पर आउट करना बड़ी बात थी । और इसके लिए शानदार गेंद की जरूरत थी इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली ने बिल्कुल ऐसा ही किया। उन्होंने कोहली जो जिस गेंद पर आउट किया उसे ड्रीम बोल कहा जा रहा है ।

कोहली ने मोइन अली की गेंद खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद में इतना घुमाव था कि कोहली के बैट और पैर के बीच गैप में से होती हुई गेंद स्टंप में जा लगिब। मोइन अली की इस शानदार गेंद को देखकर कोहली भी हैरान हो गए । वे कुछ देर क्रीजपर रुककर पिच को देखते रहे । उन्होंने रोहित जो कि नॉन स्ट्राइक पर थे उनसे पूछा कि क्या हुआ है ।

moin ali

इसके बाद फील्ड एमपॉयर से फैसला लिया गया । कॉमेंटर सुनील गावस्कर ने मोइन अली की गेंद को ड्रीम बोल कहा । बता दे, विराट कोहली 26 वी बार शून्य पर लौटे है कोहली ने पहली बार स्पिनर की गेंद पर पहली बार बिना खाता खोले आउ’ट हुए ।

Leave a Comment